
The youth took the policeman away by hanging him on a Scorpio. हरियाणा के हिसार में कानून व्यवस्था को चुनौती देने का एक गंभीर मामला सामने आया है। IG चौक पर कुछ युवकों ने हुड़दंग रोकने आए एक पुलिसकर्मी को स्कॉर्पियो गाड़ी पर लटकाकर ही गाड़ी दौड़ा ली। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
यह घटना 14 जनवरी की रात की बताई जा रही है। हिसार के IG चौक पर उस समय डायल 112 की ERV गाड़ी खड़ी थी और पुलिसकर्मी मौके पर तैनात थे। तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी वहां पहुंची, जिसकी छत पर दो युवक बैठे हुए थे। पुलिसकर्मी ने गाड़ी रुकवाकर युवकों को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें नीचे उतारने के लिए खुद स्कॉर्पियो पर चढ़ गया और युवकों का हाथ पकड़कर उन्हें उतारने की कोशिश करने लगा।
पुलिसकर्मी गाड़ी के साइड में लटका
इसी दौरान स्कॉर्पियो चला रहे युवक ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी। गाड़ी तेज रफ्तार में दौड़ पड़ी और पुलिसकर्मी गाड़ी के साइड में लटका रह गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बिना किसी डर के पुलिसकर्मी को काफी दूर तक गाड़ी पर लटकाकर ले जाते हैं। घटना के समय डायल 112 की गाड़ी मौके पर ही मौजूद थी, लेकिन आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। पास में खड़े एक युवक ने पूरी घटना अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली।
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज साधुराम ने कहा कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी ट्रैफिक पुलिस का नहीं है। उन्होंने बताया कि रात 8 बजे के बाद उनकी ड्यूटी समाप्त हो जाती है और वीडियो में दिख रही गाड़ी ERV की है।
वहीं, हिसार पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने स्पष्ट किया कि यह मामला पुलिसकर्मी को उठाने का नहीं, बल्कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए गाड़ी भगाने का है। कुछ दूरी पर जाकर आरोपियों ने पुलिसकर्मी को उतार दिया और फिर वहां से फरार हो गए।
केस दर्ज, तलाश जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।









