
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में बीटेक छात्र ने शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बीटेक के छात्र उदित सोनी ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटनाएं से गुस्साए छात्रों ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर बवाल काटा।
भोगनीपुर, झांसी का रहने वाला था छात्र
बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र उदित सोनी मूल रूप से भोगनीपुर, झांसी का रहने वाला था। बताया गया कि वह अपने दोस्तों चेतन और कुलदीप के साथ शराब पीकर हॉस्टल लौटा था। इस पर हॉस्टल प्रबंधन ने उसे फटकार लगाई और पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसके पिता विजय सोनी को भेज दिया। वीडियो मिलने के बाद पिता ने उदित को कड़ी डांट लगाई और उसका नाम कॉलेज से कटवाकर घर बुलाने की बात कही। पिता की इस प्रतिक्रिया से उदित मानसिक रूप से आहत हो गया और उसने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।
हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी
घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। अन्य छात्र भड़क गए और हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए छात्रों ने पास खड़ी एक बस में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के अनुसार, छात्र के स्वजन मौके पर मौजूद हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।









