
Sharad Pawar birthday celebrat, एनसीपी–एसपी प्रमुख शरद पवार के 85वें जन्मदिन से ठीक पहले बुधवार रात दिल्ली के जनपथ स्थित उनके आवास पर एक विशेष निजी डिनर का आयोजन हुआ। 6, जनपथ पर हुए इस कार्यक्रम में देश की राजनीति और बिजनेस जगत की कई दिग्गज हस्तियां एक साथ नजर आईं।
बड़े नेता और उद्योगपति पहुंचे, Sharad Pawar birthday celebrat
डिनर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुए। इसके अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उद्योगपति गौतम अडाणी, और तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
साथ ही टीएमसी सांसद सौगत रॉय, भाजपा सांसद डी. पुरंदरेश्वर, और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित कई नेताओं ने भी शिरकत की।
शरद पवार 12 दिसंबर को 85 वर्ष के हो जाएंगे। वे देश के पूर्व रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री और चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
BJP ने कहा — यह पूरी तरह सामाजिक आयोजन था, Sharad Pawar birthday celebrat
बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने स्पष्ट किया कि यह डिनर पूरी तरह निजी और गैर-राजनीतिक था। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा के अनुसार समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ नेताओं की दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। उनका कहना था कि इस मुलाकात के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है।
कांग्रेस बोली — समाज रिश्तों पर चलता है, सिर्फ राजनीति पर नहीं,Sharad Pawar birthday celebrat
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि समाज केवल राजनीति से संचालित नहीं होता, बल्कि सामाजिक रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं। उन्होंने कहा —
“राजनीति हर जगह नहीं होनी चाहिए। समाज आपसी संबंधों पर चलता है, राजनीति समाज पर निर्भर करती है, समाज राजनीति पर नहीं।”
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी शरद पवार को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनकी लंबे समय तक स्वस्थ रहने और राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय योगदान की कामना की।









