
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) अब अपनी कंपनी SpaceX को शेयर बाजार में लाने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अगले साल के दूसरे हिस्से में अपना बहुप्रतीक्षित Elon Musk SpaceX IPO लॉन्च कर सकती है। इस प्रस्तावित लिस्टिंग में Starlink, जो SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है, भी शामिल हो सकती है।
एलन मस्क ने पहले 2020 में कहा था कि Starlink को तभी पब्लिक किया जाएगा जब उसकी कमाई लगातार और अनुमानित रूप से बढ़ने लगेगी। अब ऐसा लगता है कि वह समय करीब आ चुका है और निवेशक Elon Musk SpaceX IPO का इंतजार कर रहे हैं।
कंपनी का वैल्यूएशन 800 अरब डॉलर के करीब
हाल ही में एक और रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया है कि SpaceX सेकेंडरी शेयर बिक्री की तैयारी कर रही है। अगर यह सौदा पूरा होता है तो कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 800 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इसका मतलब यह है कि Elon Musk SpaceX IPO के बाद कंपनी OpenAI जैसे बड़े नामों को भी पीछे छोड़ सकती है।
अब तक उपलब्ध डेटा के अनुसार, OpenAI का वैल्यूएशन अक्टूबर में लगभग 500 अरब डॉलर था। अगर SpaceX 800 अरब के स्तर पर पहुंचती है, तो यह दुनिया की सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनी बन सकती है।
दूसरी रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि आंतरिक निवेशकों के लिए शेयरों की कीमत लगभग 300 डॉलर प्रति शेयर रखी जा सकती है, जिससे कंपनी का मार्केट वैल्यू लगभग 560 अरब डॉलर हो सकता है।
अमेरिकी सरकार और Starlink की बढ़ती भूमिका
Elon Musk SpaceX IPO चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि SpaceX अब अमेरिकी सरकार का महत्वपूर्ण पार्टनर बन चुका है। कंपनी सैटेलाइट लॉन्च करती है, NASA के साथ काम करती है, और अंतरिक्ष यात्रियों को भी भेजती है।
SpaceX की इंटरनेट सेवा Starlink दुनिया भर में लोकप्रिय हो रही है। आज इसकी सेवा अमेरिका के ग्रामीण इलाकों, युद्धग्रस्त यूक्रेन, और कई अन्य देशों में उपयोग की जा रही है। Starlink के अब 8 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं—और यही तेजी से बढ़ती मांग SpaceX के बढ़ते वैल्यूएशन का बड़ा कारण है।
क्यों बना हुआ है Elon Musk SpaceX IPO इतना चर्चित?
दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती टेक कंपनी
अंतरिक्ष उद्योग में एकाधिकार जैसा प्रभाव
Starlink की वैश्विक इंटरनेट कनेक्टिविटी
मजबूत सरकारी और कॉर्पोरेट कॉन्ट्रैक्ट्स
इन सभी कारणों से दुनिया भर के निवेशक Elon Musk SpaceX IPO का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसे भविष्य के सबसे बड़े टेक IPO में से एक माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अब आएगा बैरियर लैस toll tax collection system









