
Bomb threat to Amritsar schools, अमृतसर में शुक्रवार को सुबह उस समय अफरी तफरी मच गई जब 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली । यह धमकी मेल के जरिए दी गई । स्कूलों की मैनेजमेंट को ई-मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने तुरंत अमृतसर पुलिस को सूचित किया। इसके साथ ही बच्चों के पेरेंट्स को भी मैसेज भेजकर तुरंत बुलाया गया और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया । धमकी का मेल मिलने के बाद डिप्टी कमिश्नर (डीसी) के आदेश पर सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है ।
Bomb threat to Amritsar schools, मचा हड़कंप
अभिभावकों को जैसी ही स्कूल के अचानक मैसेज से पेरेंट्स घबरा गए और तत्काल स्कूल पहुंच गए । क्योंकि इस तरह से अचानक छुट्टी करने से बच्चों में भी हड़कंप मच गया । सभी बच्चों को घर जाने की जल्दी लगी हुई थी ।
बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस स्कूलों में पहुंची पूरे इलाके को सील कर दिया गया । बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है । पुलिस और प्रशासन ने बम स्क्वॉड, साइबर सेल और एंटी-सैबोटेज टीमों को तैनात कर दिया है। स्थानीय पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर ई-मेल ट्रैक करना शुरू कर दिया है।
Bomb threat to Amritsar schools, anti-sabotage teams द्वारा स्कूल परिसर की तलाशी जारी है, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने अभिभावकों और जनता से अपील की है कि वो घबराएं नहीं । इस तरह की धमकी पहले भी अमृतसर के स्कूलों को मिली है, जहां धमकी बाद में फर्जी/शरारती पोस्ट साबित हुई थी। उदाहरण के लिए, पिछले मामलों में धमकी देने वाले कुछ छात्र खुद पाए गए थे और पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी।
मंत्री बोले- पुलिस अलर्ट,Bomb threat to Amritsar schools
स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भरोसा दिलाया कि सरकार और पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं । पल पल की घटना पर नजर बनाए हुए हैं । लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है ।
वहीं सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि इस धमकी को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ।
DCP बोले सभी स्कूलों में पुलिस तैनात,Bomb threat to Amritsar schools
अमृतसर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि जिन स्कूलों को ये धमकी भरा ईमेल मिला है उन सभी स्कूलों में पुलिस तैनात कर दी गई है साथ ही एंटी-सबोटाज चेक जारी हैं । साइबर पुलिस ईमेल के आईपी एड्रेस की जांच कर रही है। पैनिक की जरूरत नहीं।









