
Air India flight makes emergency landing, एयर इंडिया के एक और विमान को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI887 ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सुरक्षित वापसी की। एयरलाइन के अनुसार, यह फैसला स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत लिया गया।
टेक-ऑफ के तुरंत बाद बंद हुआ एक इंजन
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह लगभग 6:10 बजे फ्लाइट AI 887 मुंबई के लिए दिल्ली से उड़ान भरी ही थी कि टेक-ऑफ के तुरंत पश्चात विमान का एक इंजन बंद हो गया । जैसे ही इंजन बंद हुआ फ्लाइट के पायलट ने बिना जोखिम उठाए वापस दिल्ली लौटने का फैसला किया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक AI 887 विमान लगभग 42 मिनट बाद ही 6:52 पर वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गया । हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार दो इंजन वाले विमान एक इंजन पर भी सुरक्षित लैंडिंग कर सकते हैं, इसी वजह से विमान VT-ALS को सुरक्षित रूप से वापस लाया गया और कोई हादसा नहीं हुआ।
एयर इंडिया ने क्या कहा ? Air India flight makes emergency landing
इस घटना के बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी किया । बयान में बताया गया कि 22 दिसंबर को फ्लाइट AI887 ने दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी । क्रू ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद तकनीकी दिक्कत सामने आने पर SOP के तहत दिल्ली वापस लौटने का फैसला किया । विमान सुरक्षित उतरा और सभी यात्रियों व क्रू को उतार लिया गया है । अचानक हुई इस असुविधा के लिए एयर इंडिया ने यात्रियों से खेद जताया है ।
एयरलाइन ने यह भी बताया कि विमान की आवश्यक तकनीकी जांच की जा रही है और दिल्ली में मौजूद एयर इंडिया की ग्राउंड टीम यात्रियों की सहायता कर रही है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की गई है।
एयर इंडिया में बढ़ते इमरजेंसी लैंडिंग के मामले
बता दें कि हाल के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट से जुड़े तकनीकी खराबी के मामले में बढ़ौतरी देखी गई है । इससे पहले 12 जून 2025 को भी एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) अहमदाबाद से लंदन जाते समय टेक-ऑफ के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । उस भयावह हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जिंदा बचा था ।
उस दुर्घटना के बाद सभी एयरलाइंस ने सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाई है, लेकिन इसके बावजूद एयर इंडिया की उड़ानों में बार-बार इमरजेंसी लैंडिंग के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे यात्रियों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है।









