
Who made fun Vipassana meditation method? विपश्यना साधना विधि का मजाक उड़ाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आड़े हाथों लिया है । केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट पर रेखा गुप्ता को निशाना बनाया ।
Who made fun Vipassana meditation method?
केजरीवाल ने कहा कि आपका मुझसे राजनैतिक वैर है। इसके चलते आपका इस तरह से भगवान बुद्ध द्वारा सिखायी गई दिव्य विपश्यना साधना विधि का मज़ाक़ उड़ाना आपको शोभा नहीं देता। आप भी एक बार ज़रूर विपश्यना कीजिए। आपको बहुत अच्छा लगेगा, असीम शांति अनुभव होगी। विपश्यना करने जाने को “भाग जाना” नहीं कहते। बड़े भाग्य वालों को विपश्यना नसीब होती है।
रेखा गुप्ता ने केजरीवाल को किया टारगेट
बता दें कि हाल ही में रेखा गुप्ता ने केजरीवाल को अप्रत्यक्ष रूप से टारगेट करते हुए कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का हम दिल्ली में रहकर समाधान निकाल रहे हैं। हम उनके जैसे नहीं है कि दिल्ली को उसके हाल पर छोड़ कर हर 6 महीने विपश्यना करने भाग जाएं। मेरी दिल्ली, मेरी जिम्मेदारी हम इस भावना से काम कर रहे हैं। समस्या भी यहीं है, समाधान भी यहीं निकलेगा…दिल्ली के लिए, दिल्ली में रहकर। प्रदूषण नियंत्रण के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के उपाय किए जा रहे हैं। Who made fun Vipassana meditation method
दिल्ली प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है
वहीं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भले ही अरविंद केजरीवाल की खांसी का मज़ाक उड़ाएं, लेकिन यह सभी जानते हैं कि अब पूरा दिल्ली शहर गंभीर प्रदूषण के हालातों की जकड़ में है । स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा लोगों को चेताया भी जा रहा है कि सावधानी बरतें । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लगभग एक साल सत्ता में रहने के बावजूद, स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है और देश में कहीं भी पराली नहीं जलाई जा रही है. न पंजाब में, न हरियाणा में और न ही कहीं और, फिर भी प्रदूषण का लेवल इतना ज़्यादा है कि बंद कमरों के अंदर भी धुंध और स्मॉग दिख रहा है।
यह भी पढ़ें : रामलीला मैदान में गरजे राहुल गांधी : अमित शाह तब तक बहादुर है जब तक उनके हाथ में सत्ता है, पीएम मोदी का भी कांफिडेंस खत्म









