
Virat and Kuldeep performed the Bhasma Aarti at Mahakal, भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में होने वाले निर्णायक वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आस्था के दर्शन कराए। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव शनिवार तड़के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिपुंड तिलक लगवाया और भस्म आरती में भाग लिया।
ध्यान और जाप किया
दोनों खिलाड़ी सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंचे और करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन किए। इस दौरान विराट कोहली ध्यान और जाप करते नजर आए। भस्म आरती के बाद विराट और कुलदीप ने भगवान महाकाल को जल अर्पित किया, नंदी जी का पूजन किया और देहरी से दर्शन किए। महाकाल मंदिर समिति की ओर से दोनों खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।
दर्शन के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि महाकाल मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा, “हमने भगवान महाकाल से यही प्रार्थना की है कि क्रिकेट के साथ-साथ जीवन में भी अच्छा करते रहें और सभी पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विराट कोहली और कुलदीप यादव महाकाल मंदिर में दर्शन करने आ चुके हैं।
गौतम गंभीर मां बगलामुखी का लिया आशीर्वाद
इधर, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी शुक्रवार को आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे। वहां उन्होंने हवन-अनुष्ठान में भाग लिया और वैदिक मंत्रोच्चार किया। पूजा के बाद उन्होंने कुछ समय मंदिर परिसर में बिताया, जहां मुख्य पुजारी दिनेश गुरु ने उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाई। वहीं, क्रिकेटर केएल राहुल ने भी उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की।
तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी, ऐसे में मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है।









