UP Assembly Winter Session में  कफ सिरप मुद्दे पर सदन में हंगामा

Uproar in UP Assembly over cough syrup issue
Uproar in UP Assembly over cough syrup issue

Uproar in UP Assembly over cough syrup issue, उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session) का दूसरा दिन भी हंगामे और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के नाम रहा। कफ सिरप मामले (Cough Syrup Case) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों ने सरकार को घेरते हुए सदन में नारेबाजी की। इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

Uproar in UP Assembly over cough syrup issue, सरकार का जवाब

सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कफ सिरप मामले में अब तक 78 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 136 फर्मों पर छापेमारी (Raid Action) की गई है। सीएम योगी ने दो टूक कहा कि कफ सिरप माफिया के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि जिन कंपनियों पर सवाल उठ रहे हैं, उन्हें लाइसेंस सपा सरकार के कार्यकाल में जारी किए गए थे। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा, “आप लोग पढ़ते-लिखते नहीं हैं और तथ्यों को समझे बिना सरकार पर आरोप लगाते हैं।”

‘Time आने पर Bulldozer Action होगा’ – CM Yogi

विपक्ष की मांगों के बीच मुख्यमंत्री योगी ने साफ शब्दों में कहा कि समय आने पर Bulldozer Action भी किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

इस पर सरकार के मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष में है, इसलिए विरोध करना उसका काम है। उन्होंने कहा कि यह मामला National Security से जुड़ा है और सरकार ने अब तक सख्त कार्रवाई की है। अपराधियों को जेल भेजा गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

योगी के बयान पर सपा विधायकों का वॉकआउट

सदन में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दिल्ली और यूपी के नेताओं की तुलना करते हुए कहा कि देश में दो तरह के ‘नमूने’ हैं। नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बैठे कुछ ‘बबुआ’ भी जल्द ही England Tour पर निकल सकते हैं।

सीएम योगी के इस बयान से सपा विधायक नाराज हो गए। योगी ने कहा कि जब भी देश में किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा होती है, कुछ लोग विदेश भाग जाते हैं। इसके बाद Samajwadi Party विधायकों ने सदन से Walkout कर दिया।

‘कफ सिरप केस में BJP का हाथ’ – अतुल प्रधान का आरोप

सपा विधायक और सरधना से विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में बड़े लोग शामिल हैं, जिन तक सरकार के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं।

अतुल प्रधान ने बताया कि राजधानी के Sushant Golf City में कफ सिरप का बड़ा जखीरा मिला था और जांच STF (Special Task Force) को सौंपी गई थी। लेकिन 18 महीने बाद भी जांच का कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया।

उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से जुड़े Shubham Jaiswal का नाम सामने आया, यह साफ हो गया कि इस पूरे मामले में सत्ता से जुड़े लोगों का संरक्षण है।

UP Politics में बढ़ी हलचल

कफ सिरप मामला अब यूपी की राजनीति में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यह विवाद और गहराने के आसार हैं। आने वाले दिनों में इस पर और भी तीखी बहस देखने को मिल सकती है।

Pradeep Dabas

Writer & Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • All Posts
  • Business
  • Comparison
  • Education
  • Entertainment
  • Food
  • Health & Fitness
  • Horoscope & Bhakti
  • International
  • Job
  • Lifestyle
  • News
  • Sports
  • Technology
  • World News
PM Modi gave appointment letters to 61 thousand youth.

January 24, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18वें रोजगार मेले को संबोधित किया। अपने संबोधन में...

Congress poster in support of Shankaracharya Avimukteshwarananda

January 24, 2026

Congress poster in support of Shankaracharya Avimukteshwarananda, प्रयागराज माघ मेला 2025 में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के स्नान को...

Jharkhand Congress's discord reaches the party high command

January 24, 2026

Jharkhand Congress’s discord reaches the party high command, झारखंड में कांग्रेस के भीतर लंबे समय से चल रहा असंतोष अब...

HINDUSTAN UDAY NEWS

Hindustan Uday News एक विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो राजनीति, देश-दुनिया, खेल, व्यवसाय और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख विषयों पर सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

©2025 Created with Hindustan Uday News