
Trump became the president of two countries? अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में किए गए सैन्य अभियान और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद एक अजीब दावा सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया गया। यह तस्वीर ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट की। इसमें एक कथित विकिपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट दिखाया गया, जहां लिखा था कि ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला और जनवरी 2026 तक वे इस भूमिका में रहेंगे। तस्वीर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को उनका डिप्टी भी बताया गया था। इसके अलावा ट्रम्प ने खुद को अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के तौर पर भी दिखाया है। पोस्ट को लेकर व्हाइट हाउस या अमेरिकी प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
वायरल तस्वीर का सच क्या है?
जांच में सामने आया है कि ट्रंप द्वारा साझा की गई यह तस्वीर एडिटेड है। असली विकिपीडिया पेज या किसी भी आधिकारिक सार्वजनिक रिकॉर्ड में ऐसी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। फिलहाल ऐसा कोई संवैधानिक, कानूनी या अंतरराष्ट्रीय ढांचा नहीं है, जो यह साबित करे कि अमेरिका का राष्ट्रपति किसी दूसरे संप्रभु देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति हो सकता है। स्पष्ट है कि ऑनलाइन किया गया यह दावा भ्रामक है और इसका कोई आधिकारिक आधार नहीं है।
वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई
ट्रंप का यह पोस्ट उस घटना के कुछ समय बाद आया है, जब अमेरिका ने वेनेजुएला में एक सैन्य ऑपरेशन चलाया था। इस कार्रवाई के दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क ले जाया गया।
दोनों पर नार्को-आतंकवाद से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं और फिलहाल उन्हें ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। हालांकि मादुरो ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
फिलहाल वेनेजुएला की बागडोर किसके हाथ?
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप लगातार यह कहते रहे हैं कि जब तक वेनेजुएला में एक सुरक्षित और संतुलित सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका प्रशासनिक निगरानी करेगा। इस बीच वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिगेज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है। उन्होंने नेशनल असेंबली के सामने पदभार संभाला, जिसकी अध्यक्षता उनके भाई जॉर्ज रोड्रिगेज कर रहे हैं।
क्यूबा को भी चेतावनी
वेनेजुएला के अलावा ट्रंप ने उसके करीबी सहयोगी देश क्यूबा को भी चेतावनी दी है। ट्रुथ सोशल पर किए गए एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि क्यूबा को वेनेजुएला से मिलने वाली तेल आपूर्ति और आर्थिक सहायता रोकी जा सकती है।









