
Tributes to Dr. M.G. Ramachandran on his birth anniversary प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ. एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) को उनकी जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक बयान में एमजीआर की बहुआयामी विरासत की सराहना करते हुए तमिलनाडु के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और तमिल संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में कहा
“एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। तमिलनाडु की प्रगति में उनका योगदान उत्कृष्ट है। तमिल संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में उनकी भूमिका भी उतनी ही उल्लेखनीय है। हम अपने समाज के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”









