
TMC opens front against the -Modi government, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को टीएमसी सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कई टीएमसी सांसदों को हिरासत में ले लिया। तृणमूल कांग्रेस का आरोप की हमारे सांसदों को घसीटा गया और महिला सांसदों को असॉल्ट किया गया। इस कार्रवाई के बाद टीएमसी और केंद्र सरकार के बीच टकराव और तेज हो गया है।
सांसदों को हिरासत में लिया
टीएमसी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया। इस दौरान पुलिस ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और महुआ मोइत्रा को हिरासत में लिया, जबकि अन्य सांसदों को जबरन वहां से हटाया गया। इस मौके पर TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 11 सालों तक बीजेपी ने सही टेंडर जारी नहीं किए। सब कुछ मैनेज किया गया और अपने लोगों को काम दिया गया, ताकि लूट की जा सके।”
ED रेड पूरी तरह राजनीतिक साजिश
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ED की रेड को पूरी तरह राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा, “पूरे भारत और बंगाल ने देखा कि गृह मंत्रालय ने ED का किस तरह गलत इस्तेमाल किया। ED को हमारी पार्टी की राजनीतिक और रणनीतिक जानकारी चुराने के लिए भेजा गया था।” महुआ मोइत्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बचाव करते हुए कहा, “ममता बनर्जी शेरनी हैं। वह किसी के सामने झुकने वाली नहीं हैं। उन्होंने पार्टी की प्रॉपर्टी और डेटा की रक्षा की है।”
TMC का अमित शाह पर निशाना
TMC ने बयान जारी कर कहा, “यह किस तरह का घमंड है? क्या अब लोकतंत्र को कुचलने के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों पर दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल किया जाएगा? क्या असहमति को इसी तरह दबाया जाता है?” पार्टी ने आगे भी कहा, “पहले ED का बेशर्मी से दुरुपयोग किया गया और अब हमारे आठ सांसदों के शांतिपूर्ण धरने पर हमला हुआ। यह आपकी घबराहट और डर को दिखाता है। आप लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन बंगाल झुकेगा नहीं। जितना हमला करोगे, उतनी मजबूती से बंगाल जीतेगा।”
बदले की भावना से कार्रवाई : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई चुनाव से पहले राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है। उन्होंने कहा, “उन्होंने सब कुछ चुरा लिया— Data, SIR List । चुनाव से पहले ही ऐसी कार्रवाइयां होती हैं।” केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि “कुंभ मेले के लिए सब कुछ दे दिया गया, लेकिन बंगाल को एक पैसा भी नहीं दिया। वे न केवल हमारी पार्टी ही नहीं, बल्कि हमारी सरकार पर भी हमला कर रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि, “इंसानियत और इंसाफ के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ED ने गुरुवार को कोयला चोरी घोटाले से जुड़े धनशोधन (Money Laundering) मामले की जांच के तहत कोलकाता स्थित राजनीतिक रणनीति फर्म आई-पैक (I-PAC) के दफ्तर और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की। इसके बाद TMC ने केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर हमला तेज कर दिया।









