
Railways hikes train fares, भारतीय Railway ने यात्री ट्रेनों के किराये में इजाफा किया है । यह बढ़ा हुआ किराया 26 दिसंबर 2025 से देशभर की सभी यात्री ट्रेनों में लागू हो जाएगा । इस बदलाव का असर करोड़ों यात्रियों पर पड़ेगा। इसको लेकर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किसी भी तरह की किराया बढ़ोतरी नहीं होगी। इसके अलावा लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
215 किलोमीटर तक यात्रा पूरी तरह सुरक्षित
Railway के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक यात्रा करने वाले यात्रियों पर इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगी । क्योंकि 215 किलोमीटर तक का किराया पहले जैसा ही रहेगा। यह फैसला खासतौर पर दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और कम दूरी पर सफर करने वालों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा MST (Monthly Season Ticket) Fare में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
लंबी दूरी पर कितना बढ़ेगा किराया ?
215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए किराए में मामूली इजाफा किया गया है—
साधारण श्रेणी: प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा
मेल/एक्सप्रेस (नॉन-एसी) और सभी एसी क्लास: प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी
रेलवे के मुताबिक:
500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर सिर्फ 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे
1000 किलोमीटर की एसी या प्रीमियम ट्रेन यात्रा पर लगभग 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे
किन ट्रेनों पर लागू होगा नया किराया?
नया किराया संशोधन कई प्रमुख और प्रीमियम ट्रेनों पर लागू होगा, जिनमें शामिल हैं—
राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय ट्रेन सेवाएं।
Railways hikes train fares, इस साल दूसरी बार बढ़ा रेल किराया
यह 2025 में ट्रेन टिकट के दामों में दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी किराए में इसी तरह का संशोधन किया गया था। उस समय भी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
रेलवे को मिलेंगे 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त
रेलवे का अनुमान है कि इस किराया संशोधन से चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। रेलवे का कहना है कि इस राशि का इस्तेमाल—स्टेशन सुविधाओं में सुधार, कोचों के रखरखाव, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
Railways hikes train fares किराया क्यों बढ़ाया गया?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पिछले एक दशक में रेलवे नेटवर्क और संचालन में भारी विस्तार हुआ है। इसके चलते खर्चों में भी बड़ा इजाफा हुआ है—
कर्मचारियों पर खर्च: 1.15 लाख करोड़ रुपये
पेंशन खर्च: 60,000 करोड़ रुपये
2024-25 की कुल परिचालन लागत: 2.63 लाख करोड़ रुपये
इन्हीं बढ़ते खर्चों को संतुलित करने के लिए किराया युक्तिकरण किया गया है।
माल ढुलाई बढ़ाकर भी लागत संभालने की कोशिश
रेलवे केवल यात्री किराए पर निर्भर नहीं है। बढ़ती लागत को संभालने के लिए रेलवे माल ढुलाई बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है। इसी रणनीति के चलते भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल ढोने वाला रेलवे नेटवर्क बन चुका है।
यह भी पढ़े : मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चलाया : सोनिया गांधी









