
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक Humayun Kabir ki New Announcement से एक बार फिर बड़ा राजनीतिक बयान देकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेलगांडा में उन्होंने हजारों लोगों की उपस्थिति में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया। इसी कार्यक्रम के बाद अब Humayun Kabir ki New Announcement सामने आई है । उनका कहना है कि मुर्शिदाबाद में एक लाख लोगों से सामूहिक कुरान पाठ का आयोजन कराएंगे।
गीता पाठ के जवाब में Humayun Kabir ki New Announcement
रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में लगभग 5 लाख लोगों ने सामूहिक गीता पाठ किया। इसके तुरंत बाद हुमायूं कबीर ने घोषणा की कि वे इसके जवाब में मुर्शिदाबाद में 1 लाख लोगों से कुरान पाठ करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि,
“BJP हमेशा हिंदुत्व कार्ड खेलती रही है। वे बंगाल पर कब्जा करने के लिए गीता पाठ करवा रहे हैं। इसके जवाब में मैं एक दिन का विशाल कुरान पाठ आयोजन करूंगा।”
कबीर ने दावा किया कि इस आयोजन में 1 लाख हाफिज कुरान पढ़ेंगे, और सभी प्रतिभागियों के लिए खाने की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।
ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला,
हुमायूं कबीर ने ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला। उनका कहना है कि बंगाल में 37% अल्पसंख्यक हैं, जिनके समर्थन से ममता बनर्जी सत्ता में आई हैं।
उन्होंने कहा —
“मैं ममता बनर्जी को हराऊंगा। मैं उन्हें भूतपूर्व मुख्यमंत्री बना दूंगा।”
नई पार्टी बनाने का संकेत
बाबरी मस्जिद शिलान्यास के दौरान हुमायूं कबीर ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने की भी घोषणा की। इस दौरान मदीना से दो काजी भी कार्यक्रम में मौजूद थे, जहां हजारों की संख्या में स्थानीय मुसलमान इकट्ठा हुए।
विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे Humayun Kabir
हालांकि शुरू में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देने का विचार बनाया था, लेकिन अब वे पीछे हट गए हैं।
उन्होंने कहा कि भरतपुर क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वे पद पर बने रहें।
कबीर ने कहा —
“मेरे लोगों ने मुझे वोट दिया है। वे चाहते हैं कि मैं इस्तीफा न दूं। मैं सिर्फ भरतपुर के लोगों के लिए विधायक पद पर बने रहने का फैसला कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें : Babri Masjid बयान के बाद TMC विधायक हुमायूं कबीर निलंबित









