प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, AQI 400 के पार; GRAP-4 के बावजूद दिल्ली में हालात बदतर

GRAP-4 also ineffective in Delhi
GRAP-4 also ineffective in Delhi

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। प्रदूषण कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं और हालात दिन-ब-दिन और बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार द्वारा लागू किए गए सख्त कदमों और GRAP-4 की पाबंदियों के बावजूद राजधानी की हवा अब भी जहरीली बनी हुई है। सोमवार सुबह भी दिल्ली के अधिकांश इलाके रेड जोन में दर्ज किए गए।

कई इलाकों में AQI 400 के पार

समीर ऐप के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली के कई इलाकों में AQI बेहद गंभीर स्तर पर रहा।

  • आनंद विहार – 402
  • बवाना – 408
  • मुंडका – 400
  • नरेला – 418
  • रोहिणी – 400

इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुकी है, जिससे सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को घर के अंदर रहने और बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

दिल्ली का ओवरऑल AQI 366

दिल्ली का कुल औसत AQI 366 दर्ज किया गया है। सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच रहा। वहीं एनसीआर के शहरों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है—

  • नोएडा – 352
  • गाजियाबाद – 348
  • गुरुग्राम – 325

ये सभी इलाके भी रेड जोन में हैं।

दिल्ली के प्रमुख इलाकों में AQI स्तर

दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया, जिनमें अलीपुर, अशोक विहार, द्वारका, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, विवेक विहार, पंजाबी बाग, आरके पुरम और पटपड़गंज शामिल हैं, जहां AQI 350 से 400 के बीच रहा।

स्मॉग की चादर से थमी राजधानी की रफ्तार

घने स्मॉग और धुंध के कारण दिल्ली में दृश्यता काफी कम हो गई है। इसका असर रोजमर्रा की आवाजाही पर साफ दिखाई दे रहा है। सुबह और शाम के समय हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। दूर से नजर आने वाली इमारतें और स्मारक अब धुंध में छिपते नजर आ रहे हैं।

GRAP-4 लागू, सख्त पाबंदियां

प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत—

  • BS-6 से नीचे की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक
  • निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध
  • औद्योगिक गतिविधियों पर नियंत्रण
  • सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा

जैसे कड़े कदम उठाए गए हैं।

दिल्ली में कोहरे का येलो अलर्ट

प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में ठंड भी बढ़ रही है। मौसम विभाग ने राजधानी में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Pradeep Dabas

Writer & Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • All Posts
  • Business
  • Comparison
  • Education
  • Entertainment
  • Food
  • Health & Fitness
  • Horoscope & Bhakti
  • International
  • Job
  • Lifestyle
  • News
  • Sports
  • Technology
  • World News
Heavy rain and hailstorm in Haryana

January 23, 2026

हरियाणा में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। प्रदेश के करीब 12 जिलों में तेज बारिश, कई इलाकों...

Shankaracharya Avimukteshwarananda's health deteriorates

January 23, 2026

प्रयागराज माघ मेले में बीते 5 दिनों से धरने पर बैठे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ गई है। शिष्यों...

HINDUSTAN UDAY NEWS

Hindustan Uday News एक विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो राजनीति, देश-दुनिया, खेल, व्यवसाय और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख विषयों पर सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

©2025 Created with Hindustan Uday News