
Two Russian women brutally murdered in Goa, गोवा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उत्तरी गोवा में दो रूसी महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला उत्तरी गोवा के मोरजिम और अरम्बोल गांवों से जुड़ा है। 14 और 15 जनवरी को रूस की दो महिलाओं की हत्या की गई। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के आरोप में रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया है। मांड्रेम थाने के एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने 14 जनवरी की रात मोरजिम में अपने कमरे के अंदर अपनी दोस्त एलेना वानीवा (37) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना रात 11 बजे के बाद की बताई जा रही है। मकान मालकिन की शिकायत पर पुलिस को मामले की जानकारी मिली।
पुलिस ने शुक्रवार को किए शव बरामद
इसके बाद, 15 जनवरी की शाम आरोपी अरम्बोल गांव गया, जो मोरजिम से करीब 8 किलोमीटर दूर है। वहां उसने अपनी दूसरी दोस्त एलेना कास्थानोवा (37) को रस्सी जैसी किसी वस्तु से बांधा और फिर गला रेतकर उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव शुक्रवार को बरामद किए। आरोपी एलेक्सी लियोनोव को मांड्रेम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
हाल ही में इन वजहों से भी चर्चा में रहा गोवा
गौरतलब है कि दिसंबर महीने में गोवा के नाइट क्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में भीषण आग लगने की घटना भी सामने आई थी। इस हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से 2 लोगों की मौत जलने से हुई थी, जबकि 23 लोगों की जान दम घुटने के कारण गई थी।
सुरक्षा नियमों की गंभीर अनदेखी
जांच में खुलासा हुआ था कि नाइट क्लब में सुरक्षा नियमों की गंभीर अनदेखी की गई थी। घटना के बाद क्लब का मालिक देश छोड़कर फरार हो गया था। यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना था और सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था।









