
Bangladesh Cricket Board insists it will not play matches in India
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारत के बीच विवाद गहराता जा रहा है। बांग्लादेश ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत की यात्रा नहीं करेगा। इस फैसले के चलते अब मामला सीधे तौर पर आईसीसी के सामने चुनौती बन गया है। मंगलवार को ढाका से जारी एक आधिकारिक प्रेस बयान में बीसीबी ने जानकारी दी कि उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। यह चर्चा 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक प्रस्तावित 20 टीमों के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर हुई।
बांग्लादेश अपने रुख पर कायम
इस बैठक में बीसीबी अध्यक्ष एमसी अमीनुल इस्लाम के नेतृत्व में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे, जिनमें उपाध्यक्ष मोहम्मद शाकावत हुसैन और फारूक अहमद, क्रिकेट संचालन समिति के प्रमुख नजमुल आबेदीन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी शामिल थे। बीसीबी ने आईसीसी को साफ शब्दों में बताया कि वह अपने पहले के रुख पर कायम है और भारत में मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है। बोर्ड ने आईसीसी से आग्रह किया कि बांग्लादेश के मुकाबले भारत के बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएं।
टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी
आईसीसी की ओर से बताया गया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और इस स्तर पर बदलाव करना आसान नहीं होगा। इसके साथ ही आईसीसी ने बीसीबी से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल उसके रुख में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन बातचीत का रास्ता खुला रखा जाएगा।
बांग्लादेश मैचों के लिए न्यूट्रल वेन्यू चाहता है
प्रेस रिलीज में भाषा भले ही संतुलित और कूटनीतिक हो, लेकिन संदेश स्पष्ट है—बांग्लादेश भारत में होने वाले अपने मैचों के लिए न्यूट्रल वेन्यू चाहता है। अगर शेड्यूल में बदलाव होता है तो इससे वेन्यू प्लानिंग, टीमों की यात्रा व्यवस्था, दर्शकों की योजनाएं और व्यावसायिक समझौतों पर असर पड़ सकता है। आईसीसी के सामने अब यह अहम सवाल खड़ा हो गया है कि वह टूर्नामेंट की निष्पक्षता बनाए रखते हुए किसी सदस्य बोर्ड की सुरक्षा चिंताओं को कैसे संतुलित करता है। बीसीबी ने अपने बयान में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।
अंतिम फैसले के लिए कोई समयसीमा भी तय नहीं
हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब तक न तो सुरक्षा चिंताओं का कोई विस्तृत कारण बताया है, न किसी स्वतंत्र सुरक्षा आकलन का हवाला दिया है और न ही किसी वैकल्पिक मेजबान देश का नाम लिया है। साथ ही, इस पूरे मामले पर अंतिम फैसले के लिए कोई समयसीमा भी तय नहीं की गई है। फिलहाल स्थिति यही है कि बातचीत जारी है, लेकिन बांग्लादेश का शुरुआती और स्पष्ट रुख यही है कि भारत की यात्रा इस समय स्वीकार्य नहीं है।









