
50% work from home mandatory, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण हालात चिंताजनक हैं, जिसके चलते GRAP 4 लागू है । अधिकांश हिस्सों में AQI ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर तक दर्ज हो रहा है । प्रदूषण के बढ़ते खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कल से सभी सरकारी और निजी संस्थानों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना अनिवार्य कर दिया है।
आवश्यक सेवाएं इस आदेश से बाहर रहेंगी
यह कदम वायु गुणवत्ता में सुधार लाने और लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए उठाया गया है। आदेश के अनुसार दिल्ली के हर प्रतिष्ठान में आधी उपस्थिति (50%) ही कार्यालय में होगी, बाक़ी लोग घर से काम करेंगे। परन्तु हेल्थ केयर, फायर सर्विस, जेल, सार्वजनिक परिवहन जैसी आवश्यक सेवाएँ इस नियम से बाहर रहेंगी। सरकार ने साफ किया है कि नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा, ताकि प्रावधानों का प्रभावी ढंग से पालन हो सके।
निर्माण मजदूरों को मुआवजा
दिल्ली सरकार ने ग्रेड 3 (GRAP-3) के तहत रोक के दौरान प्रभावित रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूरों को ₹10,000 सीधे उनके खाते में देने का ऐलान किया है। यह कदम उन मजदूरों की मदद के लिए है जिनका 16 दिनों तक निर्माण गतिविधियों के बंद रहने से आय प्रभावित हुआ है। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा के अनुसार, यह राशि सीधे मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी ताकि वे आर्थिक रूप से कमज़ोर न पड़ें।
क्या है GRAP और नियमों का असर?
दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए CAQM (एक्स वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) द्वारा GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू किया जाता है।
GRAP-3/GRAP-4 तक के स्तर के हिसाब से शहर में पाबंदियाँ बढ़ती हैं — जैसे कार्यस्थलों में कम स्टाफ, निर्माण गतिविधियों पर रोक, वाहनों पर पाबंदियाँ आदि। 50% work from home mandatory
इन नियमों का मकसद है धूल, वाहन उत्सर्जन और अन्य स्रोतों से निकलने वाले प्रदूषण को रोकना और AQI को नियंत्रण में लाना।
लोगों के लिए सलाह
प्रदूषण के चलते दिल्ली एनसीआर में रहने वालों की रोजमर्रा की ज़िंदगी मुश्किल हो गई है। अस्थमा और श्वसन रोगों के मरीजों की संख्या करीब 20% तक बढ़ी देखी गई है, जो प्रदूषण का सीधा असर है। सुप्रीम कोर्ट भी इस गंभीर समस्या को लेकर चिंता जता चुका है । इस प्रदूषण भरे मौसम में बाहर निकलते समय N95 मास्क का उपयोग करें। बच्चों, बुजुर्गों और सांस रोगियों को अनावश्यक बाहर जाने से बचाएँ।









