
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। बांग्लादेश की टीम आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि उसकी जगह स्कॉटलैंड को विश्व कप खेलने का मौका मिल गया है। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 24 घंटे की समय सीमा दी थी, लेकिन तय समय के भीतर शर्तों का पालन नहीं होने पर शनिवार (24 जनवरी) को ICC ने अंतिम फैसला ले लिया।
ICC CEO संजोग गुप्ता का सख्त रुख
सूत्रों के मुताबिक, ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने ICC बोर्ड को औपचारिक पत्र लिखकर बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांगें ICC की नीतियों के अनुरूप नहीं हैं।
पत्र में यह भी कहा गया कि BCB, ICC बोर्ड के फैसले का पालन नहीं कर रहा है, ऐसे में स्कॉटलैंड को आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। इस पत्र की एक प्रति BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम को भी भेजी गई है।
क्यों चुना गया स्कॉटलैंड? जानिए पूरी वजह
स्कॉटलैंड को यह मौका उनके पिछले शानदार प्रदर्शन और मौजूदा ICC T20 रैंकिंग (14वीं) के आधार पर दिया गया है। स्कॉटलैंड ग्रुप-बी में तीसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड के बराबर अंक थे, लेकिन नेट रन रेट (NRR) के कारण क्वालीफाई नहीं कर सका। ग्रुप स्टेज में वेस्ट इंडीज को हराया, लेकिन तीसरे स्थान पर रहने के कारण सुपर-12 में नहीं पहुंच सका। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को हराकर ग्रुप में टॉप किया। हालांकि सुपर-12 राउंड में एक भी मैच नहीं जीत पाए। दिलचस्प बात यह है कि 2021 में जिस बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने हराया था, उसी टीम की जगह अब स्कॉटलैंड विश्व कप खेल रहा है।
ICC T20 World Cup 2026 में स्कॉटलैंड का ग्रुप और मैच शेड्यूल
बांग्लादेश की जगह आने के बाद स्कॉटलैंड को प्रारंभिक चरण के ग्रुप-C में रखा गया है।
स्कॉटलैंड के मुकाबले
7 फरवरी – वेस्ट इंडीज vs स्कॉटलैंड (कोलकाता)
9 फरवरी – इटली vs स्कॉटलैंड (कोलकाता)
14 फरवरी – इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड (कोलकाता)
इसके बाद – नेपाल vs स्कॉटलैंड (मुंबई)
ICC के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। बांग्लादेश का बाहर होना और स्कॉटलैंड का विश्व कप में शामिल होना T20 World Cup 2026 को और रोमांचक बना देगा। अब सभी की नजरें स्कॉटलैंड के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।









