Faridabad Gangrape Case : 3 घंटे तक चलती वैन में दरिंदगी, रेप के बाद पीड़िता को सड़क पर फैंका

Woman gang-raped in a moving van
Woman gang-raped in a moving van

Woman gang-raped in a moving van, नए साल की खुशियों के बीच हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ दो युवकों ने चलती  वैन में गैंगरेप किया। यह वारदात सोमवार को आधी रात के समय हुई जब देश नए साल का स्वागत कर रहा था। महिला रात लगभग 12 बजे घर लौटने के लिए सवारी का इंतज़ार कर रही थी, तभी एक वैन उसके सामने आकर रुकी। वैन में पहले से दो युवक बैठे थे। उन्होंने लिफ्ट देने का बहाना बनाया और महिला को अपने साथ बैठा लिया। इसके बाद दोनों आरोपी वैन को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की ओर ले गए। वैन हनुमान मंदिर से आगे बढ़ गई और फिर शहर की सड़कों पर लगभग तीन घंटे तक महिला के साथ दुष्कर्म किया जाता रहा। जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और आवाज बाहर तक नहीं पहुंच पाई क्योंकि सड़कें सुनसान थीं।

रेप के बाद चलती वैन से नीचे फैंका

वारदात के बाद आरोपियों ने रात करीब तीन बजे पीड़िता को SGM नगर के राजा चौक स्थित मुल्ला होटल के पास चलते वाहन से नीचे फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। सड़क पर फैंकने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके चेहरे, सिर और हड्डियों में कई चोटें आईं। महिला के चेहरे पर 10–12 टांके भी लगाए गए। डॉक्टरों ने बताया कि उसके चेहरे पर क्लैविकल बोन फ्रैक्चर और शोल्डर डिसलोकेशन हुआ है। जांच के लिए FSL सैंपल भेजे गए हैं। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है, लेकिन मानसिक रूप से सदमे में है। उसका इलाज फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

मां के साथ हो गई थी कहासुनी

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब रात करीब 8:30 बजे महिला ने अपनी बहन को कॉल कर बताया कि उसकी मां से कहासुनी हो गई है और वह अपनी सहेली के घर जा रही है तथा तीन घंटे में वापस लौट आएगी। देर रात सहेली के घर से निकलने में उसे देर हो गई और वह रास्ते में सवारी तलाश रही थी। तभी उसने वैन से लिफ्ट ली और उसके साथ यह दिल दहला देने वाली घटना घट गई।

पीड़िता शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है

सुबह करीब 3:30 बजे पीड़िता ने अपनी बहन को फोन कर रोते हुए पूरी घटना बताई। बहन जब मौके पर पहुंची, तो उसने देखा कि महिला खून से लथपथ थी, उसके कपड़े फटे हुए थे और वह दर्द से कराह रही थी। पहले उसे सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया, फिर डॉक्टरों ने हालत देखते हुए उसे दिल्ली AIIMS रेफर किया, लेकिन परिजन उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल ले आए। पीड़िता शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। वह पति से अलग रहकर मां के साथ रहती है और एक निजी कंपनी में नौकरी करती है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है

पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वारदात में इस्तेमाल वैन भी पुलिस ने बरामद कर ली है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

महिलाओं का अकेले सफर करना हुआ मुश्किल

यह घटना सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं, बल्कि समाज को झकझोर देने वाली हकीकत है कि रात में सड़कों पर अकेले सफर करना महिलाओं के लिए अब भी कितना असुरक्षित है। नए साल की रात जहां लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं फरीदाबाद की अंधेरी सड़क पर एक महिला की अस्मिता रौंदी जा रही थी। यह सवाल उठाता है— कब महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी, कब ऐसे दरिंदों को सख्त सजा मिलेगी, और कब हमारा समाज जागेगा?

HIndustan Uday News

Writer & Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • All Posts
  • Business
  • Comparison
  • Education
  • Entertainment
  • Food
  • Health & Fitness
  • Horoscope & Bhakti
  • International
  • Job
  • Lifestyle
  • News
  • Sports
  • Technology
  • World News
 20 big news of 26 January

January 26, 2026

भारत सेना प्रमुख और अमेरिकी सेना सचिव की उच्चस्तरीय बैठक यूएस सेक्रेटरी ऑफ द आर्मी डैनियल पी. ड्रिस्कॉल और भारतीय...

Inspiring message for countrymen in PM Modi's 'Mann Ki Baat'

January 25, 2026

मतदाता दिवस और लोकतंत्र की ताकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2026 का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों...

HINDUSTAN UDAY NEWS

Hindustan Uday News एक विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो राजनीति, देश-दुनिया, खेल, व्यवसाय और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख विषयों पर सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

©2025 Created with Hindustan Uday News