
Vedanta Group Chairman Anil Agarwal Son Passed Away वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। यह खबर उद्योग जगत और देश के लिए बेहद दुखद है। Agnivesh Agarwal Death News के मुताबिक, वे अमेरिका में स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि अग्निवेश को इलाज के लिए अमेरिका के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया।
अनिल अग्रवाल का भावुक पोस्ट
Vedanta Group Chairman Anil Agarwal Son Death की जानकारी देते हुए अनिल अग्रवाल ने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे अंधकारमय दिन है। उन्होंने अपने बेटे से किए वादे को याद करते हुए कहा कि वे अपनी कमाई का 75% समाज को लौटाएंगे। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल अग्रवाल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा कि
“अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत चौंकाने वाला और दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को शक्ति मिले। ओम शांति।”
अग्निवेश अग्रवाल के बारे में पूरी जानकरी ?
Agnivesh Agarwal Biography Hindi के अनुसार, उनका जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई की और कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। वे एक सफल कॉरपोरेट लीडर, खिलाड़ी और संगीत प्रेमी थे।वे 2019 तक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन रहे और कंपनी को ग्लोबल लेवल पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने माइनिंग सेक्टर में आधुनिक तकनीक को अपनाया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।
किन कंपनियों से जुड़े थे अग्निवेश अग्रवाल
- Talwandi Sabo Power Limited (TSPL) – बोर्ड मेंबर
- Fujairah Gold – President & MD
- Hindustan Zinc – Former Chairman
- Sterlite Energy Limited – Non-Executive Director
- Madras Aluminium Company – Director (1995–2013)
इसके अलावा वे कई अन्य कंपनियों के बोर्ड से भी जुड़े रहे।
अनिल अग्रवाल की संघर्ष से सफलता तक की कहानी
Anil Agarwal Life Story Hindi बेहद प्रेरणादायक है। पटना में जन्मे अनिल अग्रवाल के पिता की छोटी सी दुकान थी। 19 साल की उम्र में वे मुंबई आए। उन्होंने 9 बिजनेस शुरू किए, लेकिन सभी असफल रहे। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और Vedanta Group की स्थापना की। आज वेदांता जिंक, एल्युमिनियम, लेड और सिल्वर उत्पादन में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल है।
Vedanta Group के लिए अग्निवेश अग्रवाल का निधन बड़ी क्षति
Vedanta Group के लिए अग्निवेश अग्रवाल का निधन एक ऐसी क्षति है जिसे भरा नहीं जा सकता। उनका योगदान, नेतृत्व और सरल स्वभाव उन्हें हमेशा यादगार बनाए रखेगा। वहीं, अनिल अग्रवाल का जीवन संघर्ष, मेहनत और समाज सेवा की मिसाल है।









