
VB–G Ram G Bill passed in Lok Sabha, लोकसभा में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB–G Ram G बिल को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने तीखा विरोध किया, नारेबाजी हुई और कई सांसद वेल में पहुंच गए। कुछ सांसदों ने कागज भी फेंके और फाड़े । भारी शोरगुल के बावजूद सदन ने विधेयक को मंजूरी दे दी।
14 घंटे चली चर्चा, 98 सांसदों ने लिया हिस्सा
बुधवार को लोकसभा में इस बिल पर करीब 14 घंटे तक बहस चली। रात 1:35 बजे तक कार्यवाही जारी रही। चर्चा में 98 सांसदों ने भाग लिया। विपक्ष की मांग थी कि इस विधेयक को स्थायी समिति (Standing Committee) के पास भेजा जाए, लेकिन अध्यक्ष ने यह मांग खारिज कर दी।
MGNREGA को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मनरेगा का नाम शुरुआत में महात्मा गांधी के नाम पर नहीं था। पहले इसे केवल नरेगा कहा जाता था। उनका आरोप था कि 2009 के चुनावों के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए इसमें महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी गांधी जी को सम्मान और प्रेरणा मानती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा उनके विचारों की अनदेखी की।
नाम बदलने की राजनीति पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कई योजनाओं, सड़कों और संस्थानों के नाम नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों पर रखे। वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हर योजना का नाम बदलने की प्रवृत्ति समझ से परे है और उनकी पार्टी इस बिल का विरोध करती है।
विपक्ष का आरोप: रोजगार की गारंटी खत्म की जा रही
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार इस नए कानून के जरिए मनरेगा में दी गई रोजगार की गारंटी को समाप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीबों के लिए सामाजिक सुरक्षा का आधार रहा है और इसे कमजोर करना गरीबों के हित में नहीं है।
VB–G Ram G Bill passed in Lok Sabha, संसद परिसर में विपक्ष का मार्च
बिल के विरोध में विपक्षी दलों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में 50 से अधिक सांसद शामिल हुए और सरकार से VB–G Ram G बिल वापस लेने की मांग की गई।
संसद की कार्यवाही की अन्य बड़ी बातें
हजारों सरकारी स्कूलों में एक भी छात्र नहीं
शिक्षा मंत्रालय ने संसद में बताया कि देश के 10.13 लाख सरकारी स्कूलों में से 5,149 स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी छात्र नामांकित नहीं है। इनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा स्कूल तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में हैं। पिछले दो वर्षों में शून्य या 10 से कम छात्रों वाले स्कूलों की संख्या में 24% की बढ़ोतरी हुई है।
43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बताया कि 43 OTT प्लेटफॉर्म्स की देशभर में पहुंच बंद कर दी गई है। इन प्लेटफॉर्म्स पर कानून के खिलाफ कंटेंट दिखाने का आरोप था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
SHANTI बिल पर भी संसद में बहस
किरण चौधरी: हम जानते हैं देश की रक्षा कैसे करनी है
बीजेपी सांसद किरण चौधरी ने SHANTI बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून बिखरी हुई नीतियों को खत्म कर एक मजबूत और जवाबदेह ढांचा तैयार करेगा। उन्होंने विपक्ष पर निजीकरण को लेकर बेवजह हंगामा करने का आरोप लगाया।
जयराम रमेश: ऊर्जा क्षेत्र में सार्वजनिक नियंत्रण जरूरी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि परमाणु ऊर्जा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को सार्वजनिक क्षेत्र में ही संचालित किया जाना चाहिए। राज्यसभा में उन्होंने कहा कि भारत को अपनी थोरियम क्षमता का सही उपयोग करना चाहिए और विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम करनी चाहिए।
VB–G Ram G Bill passed in Lok Sabha लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
VB–G Ram G बिल पास होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।









