
US Vice President JD Vance will become a father for the fourth time, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी व सेकेंड लेडी उषा वेंस के घर जल्द खुशखबरी आने वाली है। दंपती ने घोषणा की है कि उषा वेंस चौथी बार मां बनने वाली हैं और जुलाई के अंत में एक बच्चे का जन्म होगा।
जेडी वेंस और उषा वेंस ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और पूरा परिवार इस नए सदस्य के स्वागत को लेकर उत्साहित है।
जेडी वेंस और उषा वेंस का बयान
दंपती ने कहा,“हमें यह खबर साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उषा हमारे चौथे बच्चे, एक बेटे, के साथ गर्भवती हैं। उषा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और हम जुलाई के अंत में उसका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”
इस मौके पर उन्होंने अमेरिकी सेना के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का भी आभार जताया। दंपती ने कहा कि सेना का मेडिकल सिस्टम उनके परिवार की बेहतरीन देखभाल करता है और देश सेवा के साथ संतुलित पारिवारिक जीवन जीने में मदद करता है।
पहले से हैं तीन बच्चे
41 वर्षीय जेडी वेंस और 40 वर्षीय उषा वेंस पहले से ही तीन बच्चों के माता-पिता हैं।
- इवान (8 साल)
- विवेक (5 साल)
- मिराबेल (4 साल)
अब जल्द ही परिवार में एक और बच्चे की एंट्री होने वाली है।
उषा वेंस का प्रोफेशनल बैकग्राउंड
उषा वेंस पेशे से एक जानी-मानी लिटिगेटर (वकील) हैं। वे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन जी. रॉबर्ट्स, डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में रहे जज ब्रेट कैवनॉ के लिए क्लर्क के रूप में काम कर चुकी हैं।
शिक्षा और उपलब्धियां
- येल यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज से मास्टर डिग्री
- गेट्स कैंब्रिज स्कॉलर भी रह चुकी हैं
भारतीय मूल का परिवार
उषा वेंस के माता-पिता कृष्ण चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी 1970 के दशक के अंत में भारत से अमेरिका गए थे।
कृष्ण चिलुकुरी: सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एयरोस्पेस डिपार्टमेंट के लेक्चरर
लक्ष्मी चिलुकुरी:यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन डिएगो में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की टीचिंग प्रोफेसर और सिक्स्थ कॉलेज की प्रोवोस्ट









