
US Embassy to remain closed for 3 days, देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy in Delhi) ने एक अहम सूचना जारी की है। राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश (Executive Order) के तहत 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास और सभी वाणिज्य दूतावास बंद रहेंगे। इस दौरान नियमित कांसुलर सेवाएं जैसे वीजा अपॉइंटमेंट और पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
क्यों बंद रहेगा अमेरिकी दूतावास?
यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा संघीय सरकार के कार्यकारी विभागों और एजेंसियों को इन तारीखों में बंद रखने के आदेश के चलते लिया गया है। इस आदेश के अनुसार, क्रिसमस की पूर्व संध्या और क्रिसमस के अगले दिन अधिकांश संघीय कर्मचारियों को अवकाश दिया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने कार्यकाल के दौरान 2018, 2019 और 2020 में क्रिसमस ईव पर संघीय कर्मचारियों को छुट्टी दी थी। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2024 में भी ऐसा ही आदेश जारी किया था।
एक्स (X) पर अमेरिकी दूतावास की आधिकारिक पुष्टि
अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,
“भारत में यू.एस. दूतावास और वाणिज्य दूतावास 24 दिसंबर 2025 (बुधवार) से 26 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) तक बंद रहेंगे, जैसा कि राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश में निर्देश दिया गया है।”
US Embassy to remain closed for 3 days
नोटिस के अनुसार, यह अवकाश 26 दिसंबर 2025 तक रहेगा। ऐसे में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास की सेवाएं 27 दिसंबर 2025 से सामान्य रूप से फिर से शुरू हो जाएंगी।
हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा या अन्य सार्वजनिक आवश्यकताओं से जुड़े कुछ कार्यालय जरूरत पड़ने पर खुले रह सकते हैं।
वीजा आवेदकों के लिए जरूरी सलाह
यदि आपने अमेरिकी वीजा अपॉइंटमेंट, इंटरव्यू या अन्य कांसुलर सेवाओं के लिए तारीख तय कर रखी है, तो अपनी योजना पहले से समायोजित कर लें और आधिकारिक वेबसाइट या दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट जरूर चेक करते रहें।









