
भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 21 जनवरी को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। दिन में 11 बजे तक हुए कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 1,000 अंक टूटकर 81,124 के निचले स्तर तक पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 600 अंक (0.72%) से ज्यादा गिरकर 81,600 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी में भी करीब 200 अंक (0.80%) की गिरावट दर्ज की गई है और यह 25,000 के स्तर पर बना हुआ है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 5 शेयरों में तेजी है, जबकि 25 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और IT सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई है।
गौरतलब है कि पिछले दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,000 अंक से ज्यादा टूट चुका है। सोमवार यानी 20 जनवरी को भी बाजार में भारी गिरावट रही थी।
बाजार में गिरावट के 4 बड़े कारण
ट्रेड वॉर का बढ़ता खतरा
वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने की जिद पर अड़े हुए हैं, जिसका यूरोप विरोध कर रहा है।
इस तनाव के बीच ट्रम्प ने ग्रीनलैंड का विरोध करने वाले यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे अमेरिका-यूरोप ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा है।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का संकेत
20 जनवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रम्प की नई टैरिफ नीतियों की वैधता पर सुनवाई हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट का रुख ट्रम्प प्रशासन के पक्ष में नजर आ रहा है।
इससे भारत के IT और फार्मा जैसे एक्सपोर्ट-आधारित सेक्टर्स में दबाव देखने को मिला, क्योंकि इनकी बड़ी कमाई अमेरिका से होती है।
रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी और FII की बिकवाली
भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 91.10 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है।
रुपये की कमजोरी से विदेशी निवेशकों (FII) का मुनाफा घटता है, जिसके चलते वे लगातार शेयर बेच रहे हैं।
NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में अब तक FIIs ₹29,000 करोड़ से ज्यादा निकाल चुके हैं।
रिलायंस और बैंकों के कमजोर Q3 नतीजे
तीसरी तिमाही (Q3FY26) के नतीजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज और कुछ बड़े प्राइवेट बैंकों का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा है।
ग्लोबल सप्लाई चेन में दिक्कतों के चलते ऑपरेटिंग मार्जिन घटा, जिससे इन शेयरों में गिरावट आई और बाजार पर दबाव बना।
ग्लोबल मार्केट्स का हाल
- जापान का निक्केई: 0.56% गिरकर 52,693
- कोरिया का कोस्पी: 0.26% की गिरावट
- हांगकांग का हैंगसेंग: 0.13% नीचे
- चीन का शंघाई कंपोजिट: 0.16% की हल्की बढ़त
अमेरिकी बाजारों में भी 20 जनवरी को भारी बिकवाली रही:
- डाउ जोंस: 1.76% गिरा
- नैस्डेक: 2.39% टूटा
- S&P 500: 2.06% की गिरावट
FII-DII डेटा
- 20 जनवरी को FII ने ₹2,191 करोड़ के शेयर बेचे
- DII ने ₹2,755 करोड़ के शेयर खरीदे
- दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ की बिकवाली की थी, जबकि DIIs ने ₹79,620 करोड़ की खरीदारी की थी।









