क्रिसमस पर प्रधानमंत्री मोदी प्रार्थना सभा में शामिल, जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, राहुल गांधी ने भी दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

PM Modi attends Christmas prayer meeting
बाएं क्रिसमस पर प्रार्थना सभा में भाग लेते और दाएं जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री मोदी ।


PM Modi attends Christmas prayer meeting, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी आज दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में आयोजित क्रिसमस प्रार्थना सभा में शामिल हुए। श्री मोदी ने कहा, “ इस प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था। क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और सामंजस्य को प्रेरित करे।”

प्रधानमंत्री ने एक्‍स पर पोस्ट किया

मैंने दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया, जहां प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था। आशा है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और सामंजस्य को प्रेरित करेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि अटल जी का जीवन जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित था तथा वे देशवासियों को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया

“पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित उनका जीवन देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”

राहुल गांधी ने क्रिसमस पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को क्रिसमस  के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व आपके जीवन में खुशियां, आनंद और समृद्धि लेकर आए । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी क्रिसमस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी ।

राहुल गांधी ने X पर शेयर वीडियो के जरिये सबको क्रिसमस की शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा, ‘यह पावन पर्व आपके जीवन में खुशियां, आनंद और समृद्धि लेकर आए। आपका जीवन प्रेम, करुणा और अपनापन से भरा रहे। क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं!’ खरगे ने कहा कि यह त्योहार लोगों को प्यार, दया, माफी, शांति और एकता जैसे शाश्वत मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।

HIndustan Uday News

Writer & Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • All Posts
  • Business
  • Comparison
  • Education
  • Entertainment
  • Food
  • Health & Fitness
  • Horoscope & Bhakti
  • International
  • Job
  • Lifestyle
  • News
  • Sports
  • Technology
  • World News
Inspiring message for countrymen in PM Modi's 'Mann Ki Baat'

January 25, 2026

मतदाता दिवस और लोकतंत्र की ताकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2026 का पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों...

HINDUSTAN UDAY NEWS

Hindustan Uday News एक विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो राजनीति, देश-दुनिया, खेल, व्यवसाय और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख विषयों पर सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

©2025 Created with Hindustan Uday News