
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। यहां एक 25 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी ही मां, बहन और नाबालिग भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि खुद लक्ष्मी नगर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और अपना जुर्म कबूल कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
घर के अंदर मिले तीन शव
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान यशवीर सिंह के रूप में हुई है, जो लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार क्षेत्र में रहता था। परिवार में उसकी 46 वर्षीय मां कविता, 24 वर्षीय बहन मेघना और 14 वर्षीय छोटा भाई मुकुल शामिल थे। जब पुलिस बताए गए पते पर पहुंची तो घर के अंदर तीनों के शव मिले।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने दावा किया है कि उसने आर्थिक परेशानियों के चलते यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह की गहराई से जांच की जा रही है।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। घर से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।
पड़ोसियों में दहशत
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसी महेश शर्मा ने बताया कि उन्हें पुलिस से ही तीन हत्याओं की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि परिवार शांत स्वभाव का था और रोज मंदिर जाया करता था। घटना के दिन किसी ने उन्हें मंदिर जाते नहीं देखा।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जांच में प्रगति के साथ आगे की जानकारी साझा किए जाने की बात कही जा रही है।









