
IndiGo Airline Crisis, देशभर में हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को यह परेशानी और बढ़ गईं, क्योंकि IndiGo Airline Crisis लगातार चौथे दिन भी बिना सुधार के जारी रहा। सुबह से देर रात तक फ्लाइट रद्द और देरी का सिलसिला चलता रहा। अब तक 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं जिससे करीब 3 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं। अभी तक के एयरलाइन संकट में यह अब तक का सबसे बड़ा संकट माना जा रहा है ।
इंडिगों ने परेशानी को लेकर पहले ही चेता दिया था
IndiGo की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन में वीकेंड पर भारी बढ़ोतरी हुई। एयरलाइन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि इन दिनों Indigo सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा उड़ानें संचालित करती है। कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की लंबी कतारें और अव्यवस्था देखी गई।
जिन एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा परेशानी आई है उनमें दिल्ली मुंबई और बेंगलुरू शामिल है । इन बड़े हवाई अड्डों पर शुक्रवार रात से ही स्थिति बिगड़नी शुरू हो गई थी। इसके अलावा लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और अहमदाबाद में भी उड़ानों की रद्दीकरण घोषणाएं लगातार जारी रहीं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि उन्हें न तो देरी का कारण बताया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था।
IndiGo Airline Crisis क्यों हुआ?
इस संकट की मुख्य वजह FDTL (Flight Duty Time Limitation) नियमों का नया चरण है, जो 1 नवंबर से लागू हुआ। इन नियमों के कारण पायलटों और क्रू को ज्यादा विश्राम समय देना अनिवार्य हो गया, जिससे अचानक स्टाफ की कमी उत्पन्न हुई। हालात बिगड़ते देखकर DGCA ने अस्थायी राहत देते हुए फरवरी 2026 तक पुराने नियमों को आंशिक रूप से बहाल कर दिया है।
सरकार की प्रतिक्रिया
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा: “नियम सभी एयरलाइनों पर लागू हुए हैं, लेकिन गंभीर अव्यवस्था सिर्फ Indigo में दिख रही है। यह प्रशासनिक लापरवाही है और इसकी जांच होगी।” इसको लेकर सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि: यात्रियों को रद्द फ्लाइट्स का ऑटो-रिफंड दिया जाए । दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिक सहायता दी जाए । 6 घंटे देरी पर होटल सुविधा उपलब्ध कराई जाए
यात्रियों की बढ़ी परेशानियां
कई यात्री रातभर एयरपोर्ट पर रुके रहे। । दूसरी एयरलाइनों में सीटें कम होने के कारण किराया कई रूट्स पर तीन से चार गुना तक पहुंच गया। IndiGo Airline Crisis को देखते हुए रेलवे और अन्य एयरलाइंस यात्रियों की सुविधा के लिए आगे आई हैं । रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए। SpiceJet ने अगले कुछ दिनों में 100 अतिरिक्त उड़ानें देने की घोषणा की है। DGCA IndiGo Airline Crisis की रोजाना मॉनिटरिंग कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, 15 दिसंबर तक स्थिति में सुधार की उम्मीद है, लेकिन दंड और जिम्मेदारी तय करने पर सरकार का रुख सख्त रहेगा।
IndiGo Airline Crisis को लेकर यात्रियों को सलाह
यात्रियों से अपील की गई है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच अवश्य करें, क्योंकि IndiGo Airline Crisis अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : DGCA Withdraws Instructions एयरलाइंस को बड़ी राहत









