
देश और दुनिया में भारत (India) तेजी से अपनी एक मजबूत और अलग पहचान बना रहा है। आर्थिक विकास (Economic Growth) और तकनीकी प्रगति (Technological Advancement) को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF – International Monetary Fund) ने भारत की खुलकर तारीफ की है। IMF ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा किए गए सुधार (Economic Reforms) सराहनीय और प्रभावशाली रहे हैं।
IMF के अनुसार, भारत ने Digital Public Infrastructure (DPI) के निर्माण और IT-skilled workforce को तैयार करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। डिजिटल इंडिया (Digital India), यूपीआई (UPI), और टेक्नोलॉजी आधारित गवर्नेंस मॉडल भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती से स्थापित कर रहे हैं।
AI Sector में भारत की मजबूत पकड़
IMF प्रमुख Kristalina Georgieva ने कहा कि Artificial Intelligence (AI) के क्षेत्र में भारत की संभावनाएं बेहद मजबूत और प्रभावशाली हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल में सामने आई एक छोटी-सी गलतफहमी दरअसल मॉडरेटर की अटकल थी, जबकि IMF का आधिकारिक रुख बिल्कुल साफ है —
भारत AI Development में एक प्रमुख वैश्विक ताकत (Global AI Power) बनकर उभर रहा है।
AI से Global Economic Growth को मिलेगी रफ्तार
IMF का मानना है कि AI के माध्यम से Productivity Boost और Economic Acceleration की अपार संभावनाएं हैं। IMF के आकलन के अनुसार,
AI की मदद से वैश्विक आर्थिक वृद्धि (Global Economic Growth) में 0.8% तक की बढ़ोतरी संभव है।
भारत पहले से ही एक Fast-growing Economy है और AI को अपनाने से इसकी विकास गति और तेज होने वाली है।
India’s AI Strategy Gets IMF Approval
IMF ने यह भी कहा कि भारत जिस तरह से AI Adoption Strategy पर काम कर रहा है और खुद को वैश्विक प्रतिस्पर्धा (Global Competition) में बनाए रखने के लिए नीतियां बना रहा है, वह काबिले-तारीफ है।
IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा:
“जिस तरह से भारत AI को अपना रहा है, उससे मैं बेहद प्रभावित हूं। भारत अलग-अलग रास्ते चुनने वाले देशों के साथ प्रतिस्पर्धी बने रहने की पूरी क्षमता रखता है।”
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह अगले महीने भारत में होने वाले AI Summit में हिस्सा ले सकती हैं, जो भारत के बढ़ते वैश्विक टेक नेतृत्व (Global Tech Leadership) का प्रमाण है।









