
हरियाणा के तीन प्रमुख नगर निगमों पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में मेयर पद के लिए आज ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस ड्रॉ में अंबाला मेयर सीट महिला BC-B के लिए रिजर्व की गई है, जबकि पंचकूला और सोनीपत की मेयर सीट अनारक्षित (ओपन) रहेगी। तीनों नगर निगमों के मेयर और पार्षदों का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो चुका है। यह ड्रॉ तीसरी बार आयोजित किया गया, क्योंकि पहले 1 और 15 दिसंबर को तय तारीख को स्थगित करना पड़ा था।
उपचुनाव की जानकारी
तीनों नगर निगमों के साथ-साथ छह नगर निकायों में भी उपचुनाव होंगे। ये हैं:
- टोहाना, झज्जर, राजौंद, कनीना, तरावड़ी, साढौरा और करनाल
इन नगर निकायों में एक-एक वार्ड के पार्षद के चुनाव होंगे।
अन्य आरक्षित और ओपन सीटें इस प्रकार हैं:
- रेवाड़ी नगर परिषद: SC (महिला)
- धारूहेड़ा: ओपन
- उकलाना: महिला ओपन
- सांपला: ओपन
यह ड्रॉ शहरी स्थानीय निकाय विभाग (ULB) मुख्यालय में किया गया। आईएएस वीरेंद्र दहिया की अगुआई में बनी कमेटी ने यह प्रक्रिया पूरी की और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
राज्य चुनाव आयुक्त कार्यालय की तैयारी
हरियाणा में नगर निकाय चुनावों को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त कार्यालय भी पूरी तरह तैयारी में है। आयुक्त और कर्मचारी 27 जनवरी को बैठक करेंगे, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। सभी क्षेत्रों से वोटर संख्या भी मांगी जा चुकी है और ईवीएम से वोटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है।
मेयर कार्यकाल का विवरण
- पंचकूला: 5 जनवरी को कार्यकाल समाप्त
- सोनीपत: 6 जनवरी को कार्यकाल समाप्त
- अंबाला: 13 जनवरी को कार्यकाल समाप्त
इन तीनों निगमों में फिलहाल प्रशासक नियुक्त हैं।
मेयर सीट आरक्षण पर सवाल
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने कहा है कि मेयर पद के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया सही नहीं है, क्योंकि राज्य के 11 नगर निगमों में मेयर सीटें एक साथ आरक्षित होनी चाहिए।
चुनाव में देरी की वजह
ड्रॉ टलने का मुख्य कारण हाल ही में हुए आईएएस और आईपीएस ट्रांसफर रहे। 20 अधिकारियों के तबादले हुए, जिनमें 2009 बैच के आईएएस पंकज कुमार का भी ट्रांसफर शामिल था। उनके स्थान पर 2006 बैच के आईएएस अशोक मीणा को नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया। चूंकि ड्रॉ ULB डायरेक्टर की देखरेख में होना था, इसलिए इसे दो बार स्थगित करना पड़ा।









