
Dharmendra’s birth anniversary भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का नाम इतिहास में ऐसे इंसान और बेहतरीन कलाकार के रूप में हमारे सामने आता है, जिनकी मुस्कान, सादगी और इंसानियत आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है । सिने पर्दे पर उनके मजबूत किरदारों के पीछे एक ऐसा इंसान था जो रिश्तों, संस्कारों और लोगों के प्रति अपने स्नेह की मिसाल ।
आज 8 दिसंबर को हीमैन धर्मेंद की 90 वीं बर्थ एनीवर्सरी है । आज उनको उनकी उनके परिजनों और फिल्मी जगत की हस्तियों ने कुछ इस अंदाज में याद किया कि आंखें नम हो गई । भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बताया कि धर्मेंद्र को बॉडी बिल्डिंग का शौक बचपन से ही था।
धर्मेंद्र की याद में उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने X पर एक भावुक पोस्ट डाली जिसमें हेमा ने अपने दिल के उद्गार व्यक्त किये ।
दो हफ़्ते से ज़्यादा समय बीत चुका है जब तुम मुझे छोड़कर चले गए और मेर दिल टूट टया , धीरे-धीरे मैं अपने टुकड़ों को समेट रही हूं और अपनी ज़िंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही थी, यह जानते हुए कि तुम हमेशा मेरे साथ होगे । हमारे साथ बिताए गए सुखद पलों को कभी नहीं मिटाया जा सकता और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूँ हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को और मज़बूत किया और उन सभी खूबसूरत, खुशनुमा यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।
आपके जन्मदिन पर ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वह आपको शांति और खुशी प्रदान करें जिसके आप अपनी विनम्रता, दिल की अच्छाई और मानवता के प्रति आपके प्रेम के लिए पूरी तरह से हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारे प्यार । हमारे ‘साथ’ के सुखद पल।
किसी भी लोक में हो आप हमारे साथ हैं : ईशा देयोल,Dharmendra’s birth anniversary
Dharmendra’s birth anniversary पर अपने पापा धर्मेंद्र को याद करते हुए उनकी बेटी ईशा देयोल ने एक बहुत ही भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने जो लिखा वह पोस्ट दिल को छू गया । ईशा देयोल ने पोस्ट में लिखा
मेरे प्यारे पापा, हमारा आपसे सबसे मज़बूत बंधन हमेशा बना रहेगा । हमारे पूरे जीवन में चाहे आप हमारे साथ रहेंगे चाहे आप कहीं भी रहो । सभी लोकों में हमारा साथ रहेगा । आप हमेशा हमारे जीवन में बने रहेंगे । ” अभी के लिए मैंने आपको बहुत ही कोमलता, सावधानी और अनमोलता से अपने दिल में बसा लिया है… इस जीवन के बाकी हिस्सों के लिए मेरे साथ चलने के लिए।
पापा आपकी जादुई अनमोल यादें
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि पापा आपकी जादुई अनमोल यादें… जीवन के सबक, शिक्षाएँ, मार्गदर्शन, गर्मजोशी, बिना शर्त प्यार, सम्मान और शक्ति जो आपने मुझे अपनी बेटी के रूप में दी है, उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता। मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा… आपके गर्म सुरक्षात्मक आलिंगन जो सबसे आरामदायक कंबल की तरह लगते थे, आपके कोमल लेकिन मजबूत हाथों को थामे हुए जिनमें अनकहे संदेश थे और आपकी आवाज़ मेरा नाम पुकारती थी जिसके बाद अंतहीन बातचीत, हँसी और शायरी होती थी।
आपका आदर्श वाक्य “हमेशा विनम्र, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहो” मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूँ। और मैं आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुँचाने की पूरी कोशिश करूँगी जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करता हूँ।
आई लव यू पापा
आपकी प्यारी बेटी,
आपकी ईशा, आपकी बिट्टू।
Dharmendra’s birth anniversary पर धर्मेंद्र के नाम सनी देओल का पोस्ट
बर्थ एनिवर्सरी पर अपने पापा धर्मेंद को याद करते हुए सनी देओल ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों बाप और बेटा पहाड़ियों में पूरा लुत्फ उठा रहें हैं । वीडियो में सनी पूछते हैं- पापा आप एंजॉय कर रहे हैं। तो धर्मेंद्र कहते हैं- मैं बहुत एंजॉय कर रहा हूं।
बेटे सनी देओल ने पोस्ट में लिखा- आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं। मेरे दिल हैं। लव यू पापा। मिस यू सनी देओल धर्मेंद्र के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते थे। अक्सर सनी देयोल धर्मेंद्र के साथ छुट्टियां मनाने जाते थे और फिर सनी दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते थे
बता दें कि 24 नवंबर को हीमैन हमारे बीच से इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे । आज Dharmendra’s birth anniversary है ।









