
Delhi-NCR Metro commuters can now avail cheap taxis as soon as they get off the metro. दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मेट्रो स्टेशन से उतरने के बाद घर या ऑफिस तक पहुंचने के लिए ऑटो वालों से मोलभाव करना या महंगी कैब बुक करना अब बीते दिनों की बात होने वाली है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को DMRC ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (STCL) के साथ एक आधिकारिक समझौता (MoU) किया है। इस साझेदारी के तहत मेट्रो स्टेशनों पर ‘भारत टैक्सी (Bharat Taxi)’ के नाम से एक खास मोबिलिटी प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा।
10 व्यस्त मेट्रो स्टेशनों से होगी शुरुआत
इस योजना के तहत दिल्ली-एनसीआर के 10 सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशनों को चुना जाएगा। DMRC अधिकारियों के मुताबिक, इन स्टेशनों का चयन एक विशेष सर्वे के आधार पर किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
पहले पायलट प्रोजेक्ट, फिर पूरे एनसीआर में विस्तार
पूरी योजना को लागू करने से पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। 31 जनवरी तक मिलेनियम सिटी सेंटर (गुरुग्राम) और बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) मेट्रो स्टेशन पर विशेष बाइक टैक्सी सेवा शुरू कर दी गई है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो जल्द ही बाकी 8 स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
पर्यावरण और सुरक्षा दोनों पर फोकस
DMRC का यह कदम सिर्फ यात्रियों की सुविधा तक सीमित नहीं है। इसके पीछे पर्यावरण संरक्षण और यात्रियों की सुरक्षा जैसे अहम उद्देश्य भी जुड़े हैं। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना इस प्रोजेक्ट का मुख्य लक्ष्य है। साथ ही, मेट्रो स्टेशन से घर तक सुरक्षित और अधिकृत परिवहन उपलब्ध कराना भी इसका अहम हिस्सा है।
यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?
सहकार टैक्सी एक सहकारी संस्था है, जिसके चलते इसके किराए निजी कैब एग्रीगेटर्स के मुकाबले कम और स्थिर रहने की उम्मीद है। DMRC अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा न केवल सुरक्षित होगी, बल्कि आम यात्रियों की जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी।









