
CA Exam 2026 schedule released, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2026 में आयोजित होने वाली CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। ICAI के अनुसार, परीक्षाएं मई 2026 से प्रारम्भ होंगी । हालांकि, संस्थान का स्पष्ट तौर पर यह कहना है कि हरेक लेवल की परीक्षा तभी आयोजित की जाएगी, जब पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों के पंजीकरण होंगे।
CA May Exam 2026: ऑनलाइन आवेदन की तारीखें
मई 2026 की CA परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च 2026 से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार ICAI के सेल्फ सर्विस पोर्टल (SSP) eservices.icai.org के माध्यम से CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदकों को जरूरी परीक्षा फीस भी जमा करनी होगी।
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 3 मार्च 2026
- आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2026 (बिना लेट फीस के)
- लेट फीस के साथ (₹600) अंतिम तिथि: 19 मार्च 2026 है
- करेक्शन विंडो: 20 मार्च से 22 मार्च 2026
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य होगा।
ICAI CA Exam 2026: परीक्षा तिथियां
CA फाइनल परीक्षा (मई 2026)
ग्रुप 1: 2, 4 और 6 मई 2026
ग्रुप 2: 8, 10 और 12 मई 2026
CA इंटरमीडिएट परीक्षा
ग्रुप 1: 3, 5 और 7 मई 2026
ग्रुप 2: 9, 11 और 13 मई 2026
CA फाउंडेशन परीक्षा
14, 16, 18 और 20 मई 2026
CA परीक्षा का समय
- foundation paper 1 और 2: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा (3 घंटे)
- foundation paper 3 और 4: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा (2 घंटे)
- Intermediate and final paper 1 से 5 : दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (3 घंटे)
- final paper 6: दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक (4 घंटे)
फाउंडेशन पेपर 3 और 4 को छोड़कर सभी पेपरों में उम्मीदवारों को दोपहर 1:45 बजे से 2:00 बजे तक 15 मिनट का अतिरिक्त reading time दिया जाएगा।
माध्यम और अन्य जरूरी जानकारी
ICAI ने उम्मीदवारों को परीक्षा में हिंदी या अंग्रेजी माध्यम चुनने की अनुमति दी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट या बदलाव के लिए नियमित रूप से ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। मई 2026 की CA परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों के लिए यह घोषणा बेहद अहम है, क्योंकि इससे उन्हें परीक्षा की तारीखों, आवेदन प्रक्रिया और समय-सारणी को लेकर स्पष्ट जानकारी मिल गई है।









