बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव : आज होंगे नामांकन दाखिल

BJP National President Election
BJP National President Election

BJP National President Election: Nominations to be filed today, सोमवार, 19 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नितिन नबीन के नामांकन को मजबूत समर्थन दिखाने के लिए बीजेपी ने सभी राज्यों से एक-एक प्रस्ताव मंगाया है। इसके अलावा बीजेपी संसदीय दल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भी उनके प्रस्तावक होंगे।

2 से 4 बजे के बीच होगा नामांकन

नितिन नबीन दोपहर 2 से 4 बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाम 4 से 5 बजे के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी और 5 से 6 बजे के बीच नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नितिन नबीन के नामांकन के लिए बीजेपी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और सह-प्रभारियों को आज दोपहर 2 बजे पार्टी मुख्यालय, दिल्ली में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरे देश का समर्थन हासिल है।

सभी राज्यों से मांगे गए प्रस्तावक

बीजेपी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में कम से कम 5 राज्यों से प्रस्ताव आना जरूरी होता है, जिसमें एक सेट में 20 प्रस्तावक होते हैं। लेकिन इस बार पार्टी ने सभी राज्यों से प्रस्ताव मंगाकर सर्वसम्मति का बड़ा संदेश देने की रणनीति अपनाई है।

इसके लिए सभी राज्यों को अलग-अलग फॉर्म भेजे गए थे, जिनमें 20-20 प्रस्तावकों के नाम और हस्ताक्षर कराकर 18 जनवरी तक दिल्ली भेजने को कहा गया था। नामांकन से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

20 जनवरी को होगा औपचारिक ऐलान

20 जनवरी को नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम बीजेपी मुख्यालय में होगा और प्रधानमंत्री इस दौरान पार्टी को संबोधित भी कर सकते हैं।

21 जनवरी को होगी पहली बड़ी बैठक

राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद 21 जनवरी को नितिन नबीन सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भी शामिल होंगे। इस दौरान नितिन नबीन सभी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

तीन राज्यों में अब भी संगठन चुनाव बाकी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में कुल 5708 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। यह सूची 30 राज्यों में हुए संगठन चुनावों के आधार पर तैयार की गई है। हालांकि दिल्ली, हरियाणा, त्रिपुरा और कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में अभी संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

HIndustan Uday News

Writer & Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • All Posts
  • Business
  • Comparison
  • Education
  • Entertainment
  • Food
  • Health & Fitness
  • Horoscope & Bhakti
  • International
  • Job
  • Lifestyle
  • News
  • Sports
  • Technology
  • World News
Heavy rain and hailstorm in Haryana

January 23, 2026

हरियाणा में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। प्रदेश के करीब 12 जिलों में तेज बारिश, कई इलाकों...

Shankaracharya Avimukteshwarananda's health deteriorates

January 23, 2026

प्रयागराज माघ मेले में बीते 5 दिनों से धरने पर बैठे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ गई है। शिष्यों...

HINDUSTAN UDAY NEWS

Hindustan Uday News एक विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो राजनीति, देश-दुनिया, खेल, व्यवसाय और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख विषयों पर सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

©2025 Created with Hindustan Uday News