
Basant Panchami Puja and Juma ki Namaz at Bhojshala , मध्य प्रदेश के धार स्थित विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को तय समय पर अपने-अपने धार्मिक अनुष्ठान करने की अनुमति दी गई है।
सूर्योदय से सूर्यास्त तक वाग्देवी की पूजा
बसंत पंचमी पर हिंदू श्रद्धालुओं ने सूर्योदय के साथ मां वाग्देवी (सरस्वती) की पूजा शुरू की। पूरे दिन हवन, पाठ और दर्शन-पूजन का सिलसिला सूर्यास्त तक जारी रहेगा। भोजशाला परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज
वहीं, भोजशाला परिसर के एक अलग निर्धारित क्षेत्र में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जुमे की नमाज अदा की जाएगी। आमतौर पर बसंत पंचमी पर पूजा और शुक्रवार को नमाज की अनुमति रहती है, लेकिन जब दोनों एक ही दिन पड़ते हैं तो स्थिति संवेदनशील हो जाती है।
8000 से ज्यादा जवान, ड्रोन और AI से निगरानी
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ CRPF और RAF के 8000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। पूरे इलाके में CCTV कैमरे, ड्रोन और AI आधारित निगरानी प्रणाली से नजर रखी जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि
हिंदू पक्ष को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा की पूरी छूट होगी
मुस्लिम पक्ष को दोपहर 1 से 3 बजे तक नमाज की अनुमति रहेगी
प्रशासन शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा
पहले भी शुक्रवार को आई है बसंत पंचमी
गौरतलब है कि 2006, 2013 और 2016 में भी बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ी थी, तब भी प्रशासन को विशेष व्यवस्था करनी पड़ी थी।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गूंजे नारे
भोजशाला में दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
इस दौरान “चलो भोजशाला” और “खाली कर दो रास्ते भोजशाला के वास्ते” जैसे नारे भी सुनाई दिए।
धार एसपी बोले- हर गली पर नजर
धार एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि
शहर को 7 जोन में बांटा गया है
भोजशाला को 6 सेक्टर में विभाजित किया गया है
संवेदनशील इलाकों, गलियों और चौराहों पर कड़ी निगरानी है
नमाज सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कराई जाएगी
अस्थाई जेल और नो-फ्लाई जोन
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए PG कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई गई है।
भोजशाला परिसर के 300 मीटर के दायरे को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है, जहां ड्रोन, UAV, पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर
प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि
सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट न करें
अफवाहों पर ध्यान न दें
नियम तोड़ने पर तुरंत कार्रवाई होगी
केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने किए दर्शन
केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर भाजपा जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती के साथ भोजशाला पहुंचीं और मां वाग्देवी के दर्शन किए।
कलेक्टर बोले- पूजा शांतिपूर्ण चल रही
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि भोजशाला में पूजा निर्विघ्न चल रही है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। नमाज के लिए पास सिस्टम के तहत व्यवस्था की जाएगी।









