बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे T20 वर्ल्ड कप मैच, नहीं तो कट जाएंगे पॉइंट्स

Bangladesh will have to play T20 World Cup matches in India only.
Bangladesh will have to play T20 World Cup matches in India only.

Bangladesh will have to play T20 World Cup matches in India only. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा झटका देते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू बदलने की उसकी मांग को खारिज कर दिया है। ICC ने साफ शब्दों में कहा है कि बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप मैच भारत में ही खेलने होंगे, अन्यथा टीम को पॉइंट्स गंवाने पड़ सकते हैं।

क्यों उठी थी वेन्यू बदलने की मांग?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ICC से अपील की थी कि उसके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं। यह विवाद उस समय गहराया जब बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किया गया।

मुस्तफिजुर विवाद की पूरी कहानी

16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की घटनाओं को लेकर भारत में विरोध शुरू हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 6 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। सुरक्षा और हालात को देखते हुए BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी। 3 जनवरी को KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया, जिसकी जानकारी टीम ने सोशल मीडिया पर दी।

IPL प्रसारण पर बांग्लादेश का बैन

मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। साथ ही भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार करते हुए ICC को वेन्यू बदलने के लिए ई-मेल भेजा। लेकिन  मंगलवार को ICC ने स्पष्ट किया कि उसके पास ऐसी कोई ठोस या विश्वसनीय जानकारी नहीं है, जिससे यह साबित हो कि भारत में बांग्लादेश टीम को कोई खतरा है। इसी आधार पर वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी गई।

पॉइंट्स गंवाने का खतरा

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने BCB को बताया कि यदि टीम भारत में खेलने से इनकार करती है तो उसे पॉइंट्स गंवाने पड़ सकते हैं। हालांकि ESPNcricinfo के अनुसार BCB ने किसी औपचारिक अल्टीमेटम से इनकार किया है। ICC के आधिकारिक बयान का अभी इंतजार है।

भारत में ही होंगे बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है।

टीम के ग्रुप मैच इस प्रकार हैं:

7 फरवरी: वेस्टइंडीज – ईडन गार्डन्स, कोलकाता

9 फरवरी: इटली – ईडन गार्डन्स, कोलकाता

14 फरवरी: इंग्लैंड – ईडन गार्डन्स, कोलकाता

17 फरवरी: नेपाल – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

ICC-BCB मिलकर समाधान की कोशिश में

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह ICC के साथ मिलकर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है। ICC ने भी दोहराया है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की पूर्ण और बिना रुकावट के भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पाकिस्तान का मामला अलग

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा।

भारत-पाकिस्तान राजनीतिक विवादों के चलते

पाकिस्तान ने अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करवा लिए हैं

यहां तक कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी कोलंबो में होगा

कुल मिलाकर, ICC ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश के लिए नियम नहीं बदले जाएंगे। टीम को भारत आकर ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलना होगा, वरना उसे टूर्नामेंट में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

HIndustan Uday News

Writer & Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • All Posts
  • Business
  • Comparison
  • Education
  • Entertainment
  • Food
  • Health & Fitness
  • Horoscope & Bhakti
  • International
  • Job
  • Lifestyle
  • News
  • Sports
  • Technology
  • World News
Heavy rain and hailstorm in Haryana

January 23, 2026

हरियाणा में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। प्रदेश के करीब 12 जिलों में तेज बारिश, कई इलाकों...

Shankaracharya Avimukteshwarananda's health deteriorates

January 23, 2026

प्रयागराज माघ मेले में बीते 5 दिनों से धरने पर बैठे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ गई है। शिष्यों...

HINDUSTAN UDAY NEWS

Hindustan Uday News एक विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो राजनीति, देश-दुनिया, खेल, व्यवसाय और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख विषयों पर सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

©2025 Created with Hindustan Uday News