
Another leader attacked in Bangladesh, बांग्लादेश में सोमवार दोपहर 12 बजे बांग्लादेश के खुलना में नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP) के नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर पर उनके घर में घुसकर हमला किया गया। हमलावरों ने सीधे उनके सिर को निशाना बनाकर फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल मोतालेब को तुरंत खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोतालेब गंभीर रूप से घायल, Another leader attacked in Bangladesh
पुलिस और डॉक्टरों के मुताबिक गोली कान के एक तरफ से अंदर गई और दूसरी तरफ से बाहर निकल गई। सौभाग्य से गोली दिमाग तक नहीं पहुंची, इसलिए गंभीर अंदरूनी चोट नहीं हुई। पुलिस अधिकारी अनिमेष मंडल ने कहा कि अगर गोली दिमाग तक पहुंचती, तो यह जानलेवा हो सकता था। मोतालेब शिकदर NCP के खुलना डिवीजन प्रमुख हैं और NCP श्रमिक शक्ति के आयोजक भी हैं। हमला उनके उस काम के दौरान हुआ, जिसमें वे खुलना में मजदूर रैली का आयोजन कर रहे थे। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में व्यापक ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बांग्लादेश में बढ़ता राजनीतिक तनाव
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बहुत ही तनावपूर्ण है। गुरुवार को ढाका में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी मौत हो गई थी । बता दें कि 12 दिसंबर को ढाका की एक मस्जिद से निकलते समय नकाबपोश हमलावरों ने उन पर गोली चलाई थी। उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया, जहां 18 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया। हादी, ढाका यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन इंकलाब मंच के संस्थापक थे। उनकी हत्या के बाद राजधानी और अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और हिंसा फैल गई थी।
सीमा पर भारतीय सेना अलर्ट
हादी की मौत और बांग्लादेश में हालात को देखते हुए भारतीय सेना अलर्ट पर है। ईस्टर्न कमांड प्रमुख ले. जनरल आरसी तिवारी ने भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया और हालात का जायजा लिया । कुछ कट्टरपंथी समूहों ने बेनापोल से भारत-बांग्लादेश सीमा तक मार्च निकाला और चटगांव में धार्मिक नारेबाजी की। भारत सरकार बांग्लादेश से जुड़े इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए है।









