
Amit Shah is brave as long as he is in power, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह पर जबरदस्त वार करते हुए कहा कि अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है । जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी । पीएम मोदी पर व्यंग्य कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का कॉन्फिडेंस ख़त्म हो गया है । यह उनके चेहरे से साफ झलक रहा है । क्यों कि वे जानते हैं कि उनकी ‘वोट चोरी’ पकड़ी गई है।
Amit Shah is brave as long as he is in power
राहुल गांधी आज दिल्ली के रामलीला मैदान मे आयोजित कांग्रेस की विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे । इस मौके पर राहुल गांधी ने शाह के लोकसभा में हाथ कांपने का भी जिक्र किया । राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी को अंजाम दे रही है । लेकिन मोदी सरकार को यह भूलना नहीं चाहिए कि इसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा ।
राहुल गांधी ने कहा कि गांधी जी कहते थे- सत्य सबसे जरूरी चीज है। हमारे धर्म में ‘सत्यम शिवम् सुन्दरम्’ और ‘सत्यमेव जयते’ के बारे में भी बात कही गई है, लेकिन मोहन भागवत कहते हैं- विश्व सत्य को नहीं शक्ति को देखता है, जिसके पास शक्ति है, उसे माना जाता है। ये RSS और मोहन भागवत की सोच है।
आज देश में सत्य और असत्य के बीच लड़ाई
जहां एक तरफ हमारा धर्म कहता है कि सत्य सबसे जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ मोहन भागवत कहते हैं- सत्य का कोई मतलब नहीं है, सत्ता जरूरी है। आज देश में सत्य और असत्य के बीच लड़ाई है। हम सत्य को लेकर नरेंद्र मोदी, अमित शाह और RSS की सरकार को हिंदुस्तान से हटाएंगे ।
ज्ञानेश कुमार
सुखबीर सिंह संधू
विवेक जोशी
सत्य-असत्य की इस लड़ाई में ये तीनों ही चुनाव आयुक्त, BJP के साथ मिलकर काम कर रहे हैं । नरेंद्र मोदी ने इन चुनाव आयुक्तों को बचाने के लिए कानून तक बदल दिया, जिसमें ये कुछ भी करें, इन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता है। लेकिन याद रखिए- हम इन चुनाव आयुक्तों की रक्षा करने वाले कानून को Retroactively बदलेंगे और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
युवा बेटिंग ऐप पर पूरा दिन बिताता : प्रियंका गांधी
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज देश का युवा बेटिंग ऐप पर पूरा दिन बिताता है। प्रधानमंत्री के दफ्तर में ही एक शख्स ने बेटिंग ऐप के घोटाले किए हैं, लेकिन ऐसे मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं होती।

मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल
मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे जरूरी मुद्दों पर कहीं बात ही नहीं करती। ये सरकार हर मोर्चे पर विफल है
डॉलर 90 रुपए हो गया है
विदेश नीति फेल हो गई है
युवा पेपरलीक से परेशान हैं
लोग महंगाई-बेरोजगारी से जूझ रहे हैं
निर्यात घट रहा है, आयात मंहगा हो रहा है
देश की संपत्ति अडानी-अंबानी को सौंपी जा रही है
देश तीन चुनाव आयुक्तों के नाम नहीं भूलेगा
प्रियंका गांधी ने कहा कि ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू, विवेक जोशी देश इन तीन चुनाव आयुक्तों के नाम नहीं भूलेगा । मोदी सरकार इन्हें बचाने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन एक दिन इन्हें देश को जवाब देना होगा।
आज BJP को चुनाव आयोग की जरूरत है, क्योंकि उसके बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते। हमें चुनाव आयोग के तीन अधिकारियों के नाम नहीं भूलने हैं, क्योंकि ये लोग लोकतंत्र पर वार कर रहे हैं।
इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा विपक्ष कह रहा है कि चुनाव आयोग पर हमें भरोसा नहीं रहा।
चुनाव प्रकिया के हर कदम को चुनाव आयोग ने संदिग्ध बना दिया है। आज देश की हर संस्था को मोदी सरकार ने अपने सामने झुका दिया है।
मैं चुनौती देती हूं- BJP एक बार बैलेट पेपर पर निष्पक्ष चुनाव लड़ ले । ये कभी नहीं जीत पाएंगे और ये बात BJP भी जानती है।
आज हालात ये हैं कि पिछले आम चुनाव में
⦿ मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया
⦿ कांग्रेस का बैंक अकाउंट बंद कर दिया गया
⦿ भ्रष्टाचार के नाम पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए
बैलेट पेपर पर चुनाव कराकर दिखाए बीजेपी वह कभी नहीं जीत पाएगी
जिन लोगों का दिल कमजोर था, जो इस दबाव को सह नहीं पाए वो BJP में शामिल हो गए। जैसे-जैसे लोग BJP में शामिल होते गए, BJP की ‘वॉशिंग मशीन’ में धुलकर साफ होते गए। कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी ने कहा मैं चुनौती देती हूं- BJP एक बार बैलेट पेपर पर निष्पक्ष चुनाव लड़ ले। ये कभी नहीं जीत पाएंगे और ये बात BJP भी जानती है।
संसद में जब मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने SIR, वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो मोदी सरकार नहीं मानी।
आखिर में सरकार ने कहा कि हम पहले ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा करेंगे, फिर SIR और वोट चोरी पर बात करेंगे।
सदन में हम ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा करते रहे, लेकिन मोदी सरकार में जनता के मुद्दों पर बात करने की हिम्मत नहीं दिखी।
BJP ‘वोट चोरी’ कर देश से गद्दारी कर रही है : खरगे
रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि BJP ‘वोट चोरी’ कर देश से गद्दारी कर रही है। हमें इन गद्दारों को सत्ता से हटाना होगा। ‘वोट चोरी’ सबसे बड़ा देशद्रोह है और ये देश ‘वोट चोरों’ को कड़ा सबक सिखाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है । RSS की विचारधारा हमारे देश को नहीं बचा सकती, उल्टा ये इस देश को ख़त्म कर देंगे। BJP-RSS के लोग संविधान को ख़त्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं। BJP-RSS के लोग फिर से गरीबों को गुलाम बनाना चाहते हैं। मगर हमें याद रखना चाहिए कि देश को आजादी कांग्रेस पार्टी ने दिलाई, क्योंकि तब मोदी-शाह पैदा भी नहीं हुए थे।
खरगे ने कहा कि जब संसद चलती है तो नरेंद्र मोदी विदेश निकल जाते हैं। वो सदन में बैठकर हमारे सवालों के जवाब नहीं देते हैं। राहुल गांधी , प्रियंका गांधी ने सवाल पूछे, लेकिन एक भी सवाल का जवाब नहीं मिला ।









