
संसद के Budget Session की शुरुआत से एक दिन पहले मंगलवार को All Party Meeting आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों सदनों के legislative work और अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने बताया कि All Party Floor Leaders Meeting की अध्यक्षता रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने की, जिसमें सभी दलों के सुझावों को नोट किया गया।
किरण रिजिजू ने कहा कि यह साल का पहला और अहम Budget Session है, जो बुधवार से शुरू होगा। सत्र के पहले दिन President’s Address होगा और उसके अगले दिन Economic Survey पेश किया जाएगा। Union Budget 1 February को संसद में प्रस्तुत किया जाएगा।
Budget पेश होने के बाद President’s Address पर Motion of Thanks पर चर्चा होगी। रिजिजू ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे चर्चा में हिस्सा लें और संसद की कार्यवाही को smoothly conduct करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जो भी अपनी बात रखना चाहते हैं, वे राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मुद्दे उठा सकते हैं।
39 पार्टियों के 51 नेताओं ने लिया हिस्सा
किरण रिजिजू ने बताया कि इस बैठक में 39 political parties के 51 leaders शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का largest democracy है और संसद की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी सदस्यों को अपनी बात रखने की freedom of speech है, लेकिन नियमों के अनुसार दूसरों को भी बोलने का पूरा मौका मिलना चाहिए।
Budget Session में किन मुद्दों को उठाएगा Opposition?
Congress और अन्य विपक्षी दलों ने साफ किया है कि वे Budget Session के दौरान कई अहम मुद्दे उठाएंगे। इनमें MGNREGA, मोदी सरकार की foreign policy, US tariffs, डॉलर के मुकाबले rupee depreciation, air pollution और अन्य public interest issues शामिल हैं।
Rajya Sabha में Congress के Deputy Leader Pramod Tiwari ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार constitutional rights को कमजोर कर रही है और constitutional institutions पर दबाव बना रही है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष India’s foreign policy direction पर भी सवाल उठाएगा। उनका कहना है कि भारत की विदेश नीति को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और देश की global standing को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।










