भारत दुनिया का सेतु बना : राष्ट्रपति मुर्मु : Budget Session 2026 शुरू

India is the bridge of the world: President Murmu
India is the bridge of the world: President Murmu

18वीं लोकसभा के बजट सत्र 2026 का पहला चरण बुधवार को संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक के साथ शुरू हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद को संबोधित किया। अपने करीब 45 मिनट के अभिभाषण में राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियों, राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक न्याय और भारत की वैश्विक भूमिका पर जोर दिया।

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार सामाजिक न्याय के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भ्रष्टाचार व घोटालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भारत आज न केवल तेज़ी से विकास कर रहा है, बल्कि दुनिया में सेतु (Bridge) की भूमिका भी निभा रहा है।

हालांकि, राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान जैसे ही VB-G RAM G कानून का जिक्र हुआ, विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष ने “कानून वापस लो” के नारे लगाए, जबकि एनडीए सांसदों ने मेज थपथपाकर राष्ट्रपति के भाषण का समर्थन किया।

बजट सत्र 2026 की प्रमुख तारीखें

बजट सत्र: 28 जनवरी से 2 अप्रैल 2026

पहला चरण: 28 जनवरी से 13 फरवरी

दूसरा चरण: 9 मार्च से 2 अप्रैल

कुल बैठकें: 30

28 जनवरी और 1 फरवरी: शून्यकाल नहीं होगा

ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देखी भारत की ताकत

राष्ट्रपति ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया और दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि मिशन सुदर्शन चक्र पर भी काम जारी है और भारत हर हमले का मजबूत व निर्णायक जवाब देगा।

पूर्वजों से मिली प्रेरणा, नई पीढ़ी को दिशा

राष्ट्रपति ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, सरदार पटेल की 150वीं जयंती और भारत रत्न भूपेन हजारिका को याद करते हुए कहा कि पूर्वजों के योगदान से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और विकसित भारत की यात्रा तेज होती है।

भारत दुनिया में निभा रहा सेतु की भूमिका

उन्होंने कहा कि आज वैश्विक राजनीति में बड़े बदलाव हो रहे हैं, लेकिन भारत ने दूरदर्शी विदेश नीति के जरिए दुनिया का भरोसा जीता है। भारत ने ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूती दी है और मानवता को केंद्र में रखकर वैश्विक संबंध आगे बढ़ाए हैं।

भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन जल्द

राष्ट्रपति ने कहा कि देश में इस समय 150 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और भारत स्वदेशी अंतरिक्ष स्टेशन की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। यूरोपीय संघ के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।

सुरक्षा, माओवाद और आतंकवाद पर बड़ा बयान

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि माओवादी आतंक अब 126 जिलों से सिमटकर केवल 8 जिलों तक रह गया है। बीते एक साल में करीब 2000 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है और लाखों लोगों के जीवन में शांति लौटी है। उन्होंने यह भी बताया कि सिंधु जल संधि को स्थगित रखना आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति का हिस्सा है।

सामाजिक योजनाएं और रोजगार

95 करोड़ लोगों को सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का लाभ

मुद्रा योजना: 38 लाख करोड़ रुपये का वितरण

PM स्वनिधि योजना: 72 लाख लोगों को रोजगार सहायता

10 लाख युवाओं को AI में ट्रेनिंग

60 हजार युवाओं को सेमीकंडक्टर ट्रेनिंग

लखपति दीदियां: संख्या बढ़कर 2 करोड़

बजट सत्र में हंगामे के आसार

सूत्रों के मुताबिक विपक्ष इस सत्र में SIR, VB-G RAM G कानून, US टैरिफ, अर्थव्यवस्था, वायु प्रदूषण, विदेश नीति और सोशल मीडिया बैन जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग करेगा। वहीं, लोकसभा में 9 विधेयक अभी लंबित हैं जिन पर चर्चा संभव है।

HIndustan Uday News

Writer & Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • All Posts
  • Business
  • Comparison
  • Education
  • Entertainment
  • Food
  • Health & Fitness
  • Horoscope & Bhakti
  • International
  • Job
  • Lifestyle
  • News
  • Sports
  • Technology
  • World News
Shankaracharya left the Magh Mela

January 28, 2026

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। ज्योतिषपीठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने माघ मेला...

BNP chief Rahman fears rigging in Bangladesh elections

January 28, 2026

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी प्रमुख तारिक रहमान ने फरवरी में होने वाले संसदीय चुनावों को लेकर बड़ा बयान...

HINDUSTAN UDAY NEWS

Hindustan Uday News एक विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो राजनीति, देश-दुनिया, खेल, व्यवसाय और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख विषयों पर सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

  • #latest news in hindi
  • #breaking news in hindi

©2026 Created with Hindustan Uday Digital