CUET UG 2026 Syllabus Out : NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर देखें सेलेबस, मई में होगा exam

CUET UG 2026 Syllabus Out
CUET UG 2026 Syllabus Out

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2026 का सिलेबस आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है, जिससे लाखों छात्रों की तैयारी को स्पष्ट दिशा मिल गई है। CUET UG 2026 के लिए विषय-वार सिलेबस अब NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। छात्र अपने चुने हुए विषयों का सिलेबस PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और उसी के आधार पर पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। सिलेबस जारी होने के साथ ही यह साफ हो गया है कि परीक्षा की तैयारी अब पूरी तरह NCERT आधारित और निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार करनी होगी।

CUET UG 2026 परीक्षा मई 2026 में आयोजित होगी

NTA के अनुसार CUET UG 2026 परीक्षा मई 2026 में आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। परीक्षा देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। CUET UG के जरिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य भागीदार संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा।

सिलेबस तीन मुख्य हिस्सों में जारी

CUET UG 2026 का सिलेबस तीन मुख्य हिस्सों में जारी किया गया है। पहले हिस्से में भाषा विषय शामिल हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय/विदेशी भाषाएं आती हैं। इसमें रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, शब्दावली, व्याकरण और भाषा समझ से जुड़े टॉपिक्स शामिल हैं। दूसरे हिस्से में डोमेन सब्जेक्ट्स दिए गए हैं, जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज और कंप्यूटर साइंस आदि। ये सभी विषय मुख्य रूप से कक्षा 12वीं के NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित हैं।

जनरल टेस्ट शामिल

तीसरे हिस्से में जनरल टेस्ट शामिल है, जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता, संख्यात्मक योग्यता और बेसिक गणित से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सेक्शन छात्रों की सामान्य समझ और एप्टीट्यूड को परखने के लिए रखा गया है।

आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी

सिलेबस जारी करते हुए NTA ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी भी दी है। एजेंसी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों में नाम व विवरण सही करा लें, ताकि फॉर्म भरते समय किसी तरह की समस्या न आए। NTA ने यह भी संकेत दिया है कि आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, जिसकी जानकारी अलग से नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी।

CUET UG 2026 सिलेबस जारी होने के बाद अब छात्रों को सलाह दी जा रही है कि वे बिना देरी किए अपनी तैयारी शुरू करें, सिलेबस के अनुसार स्टडी प्लान बनाएं और अनावश्यक टॉपिक्स पढ़ने से बचें। सही रणनीति और आधिकारिक सिलेबस के साथ तैयारी करने वाले छात्रों के लिए CUET UG 2026 में सफलता की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

Meta Description (160 कैरेक्टर के अंदर)

CUET UG 2026 का सिलेबस जारी। NTA ने विषयवार सिलेबस cuet.nta.nic.in पर अपलोड किया। परीक्षा मई 2026 में CBT मोड में होगी।

HIndustan Uday News

Writer & Blogger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • All Posts
  • Business
  • Comparison
  • Education
  • Entertainment
  • Food
  • Health & Fitness
  • Horoscope & Bhakti
  • International
  • Job
  • Lifestyle
  • News
  • Sports
  • Technology
  • World News
Heavy rain and hailstorm in Haryana

January 23, 2026

हरियाणा में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। प्रदेश के करीब 12 जिलों में तेज बारिश, कई इलाकों...

Shankaracharya Avimukteshwarananda's health deteriorates

January 23, 2026

प्रयागराज माघ मेले में बीते 5 दिनों से धरने पर बैठे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ गई है। शिष्यों...

HINDUSTAN UDAY NEWS

Hindustan Uday News एक विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो राजनीति, देश-दुनिया, खेल, व्यवसाय और लाइफस्टाइल सहित सभी प्रमुख विषयों पर सटीक, निष्पक्ष और ताज़ा खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित है।

©2025 Created with Hindustan Uday News