
PM Modi targets Mamata government, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है । मोदी ने कहा कि बंगाल में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन राज्य सरकार कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में उलझी हुई है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज भी बंगाल में हजारों करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट केवल इसलिए अटके पड़े हैं क्योंकि राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है। TMC यदि उनका या भाजपा का विरोध करना है तो वह सौ बार करे, हजार बार करे, लेकिन इसका नुकसान बंगाल की मेहनतकश और भोली-भाली जनता को क्यों झेलना पड़ रहा है, यह सबसे बड़ा सवाल है।
पीएम ने वर्चुअली जनता को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में आयोजित कार्यक्रम को कोलकाता एयरपोर्ट से फोन के जरिए वर्चुअली संबोधित किया। खराब मौसम और घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर लैंड नहीं कर सका, जिसके चलते उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट से फोन के जरिए वर्चुअली जनता को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी बंगाल में हजारों करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट अटके हुए हैं, जिससे राज्य की जनता को नुकसान हो रहा है।
₹3,200 करोड़ के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने ₹3,200 करोड़ की लागत वाले नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। PM सुबह करीब 10:40 बजे दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए कार्यक्रम स्थल जाना था। हालांकि, घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर को वापस लौटना पड़ा, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से ही कार्यक्रम को संबोधित किया।
बंगाल दौरे से पहले X पर भी साधा निशाना
बंगाल पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर TMC सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बंगाल के लोगों को मिल रहा है, लेकिन राज्य की जनता TMC के कुशासन से परेशान है। PM ने आरोप लगाया कि बंगाल में लूटपाट, डराने-धमकाने और घुसपैठियों को संरक्षण देने की सारी हदें पार हो चुकी हैं।
‘गो बैक मोदी’ पर तंज
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘गो बैक मोदी’ के पोस्टर देखे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “इससे बेहतर होता कि बंगाल की हर गली और खंभे पर ‘गो बैक घुसपैठिए’ लिखा होता।”
त्रिपुरा बनाम बंगाल: विकास की तुलना
PM मोदी ने त्रिपुरा और बंगाल की तुलना करते हुए कहा कि वामपंथी शासन ने त्रिपुरा को दशकों तक पीछे धकेला, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद त्रिपुरा तेजी से विकास कर रहा है, जबकि बंगाल अब भी पीछे है।
मौसम पर बोले PM – फिर आऊंगा, बार-बार आऊंगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि खराब मौसम के कारण वे कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके, लेकिन “मैं मौसम को राजनीति का रंग नहीं देता। मैं वादा करता हूं कि फिर आऊंगा, आपके दर्शन करूंगा, बार-बार आऊंगा।”
बंगाल और बंगाली संस्कृति की सराहना
PM मोदी ने कहा कि बंगाल और बंगाली भाषा ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया है। उन्होंने वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को याद किया।
बिहार चुनाव परिणामों का बंगाल से जोड़ा कनेक्शन
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में NDA को मिले जनादेश ने बंगाल में भाजपा की जीत के द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने TMC पर “महाजंगलराज” फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब बंगाल को इससे मुक्ति दिलानी होगी। PM मोदी ने हाथ जोड़कर बंगाल की जनता से अपील की कि “एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए, डबल इंजन सरकार बनाकर देखिए, फिर देखिए विकास कितनी तेजी से होता है।”
TMC का पलटवार – केंद्र की वजह से परेशान है बंगाल
प्रधानमंत्री के आरोपों पर TMC ने पलटवार करते हुए कहा कि 2017-18 से 2023-24 के बीच केंद्र ने बंगाल से 6.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स वसूला, लेकिन करीब 2 लाख करोड़ रुपए अब भी रोके हुए हैं। TMC ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल की संस्कृति, भाषा और पहचान का अपमान कर रही है।









