
HSSC CET RESULT 2025 अब ऑफिशियल रूप से जारी कर दिया गया है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C पोस्ट के लिए आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड भी एक्टिव है, जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
परिणाम घोषित होने की जानकारी खुद HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं।
इस साल HSSC Cet Result 2025 परीक्षा 26 और 27 जुलाई को हरियाणा के 1,350 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 13.47 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिससे यह हाल के वर्षों में सबसे बड़े भर्ती परीक्षाओं में से एक रही।
आगे क्या होगा?
HSSC CET 2025 Result जारी होने के बाद अब अगला चरण शुरू होगा। जल्द ही कैटेगरी-वाइज और पोस्ट-वाइज कट-ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी और योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण फाइनल जॉब अलॉटमेंट बैच-वाइज और चरणबद्ध तरीके से होगा।
HSSC CET Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार अपना HSSC Cet Result 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें (Candidate can follow the steps given below to download his/her HSSC CET 2025 Scorecard)
HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं (Visit the official website of HSSC at hssc.gov.in)
होमपेज पर दिए गए Latest Updates/Results सेक्शन में जाएं
लिंक पर क्लिक करें: “HSSC CET 2025 Group-C Result / Scorecard Download”
लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड भरें
लॉगिन के बाद CET Group-C Scorecard पर क्लिक करें (After login, click on the CET Group-C Scorecard)
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा
स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें । (Download the scorecard and take a print out, keep it safe)
Direct Link: HSSC CET 2025 Result (Available on Official Website)
HSSC CET 2025 Scorecard पर क्या-क्या चेक करें?
रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार इन जानकारियों को ध्यान से वेरिफाई करें:
उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
पिता का नाम
श्रेणी (Category)
प्राप्त अंक (Marks)
क्वालीफाइंग स्टेटस
अगले चरण की प्रक्रिया संबंधी निर्देश, अगर स्कोरकार्ड में कोई गलती हो, तो तुरंत HSSC को रिपोर्ट करें, ताकि आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कोई समस्या न आए । (Processing Instructions for the Next Step If there is any error in the scorecard, then report it to HSSC immediately so that further document verification may not create any obstacle)









