
Tatkal Ticket Booking New Rule, भारतीय रेलवे टिकटिंग सिस्टम को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में निरंतर बड़े कदम उठा रहा है। अब रेलवे ने Tatkal Ticket Booking में ऐसा बदलाव किया है जो टिकटों की दलाली, फर्जी बुकिंग और गलत मोबाइल नंबरों के इस्तेमाल को लगभग खत्म कर देगा। आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से मिलने वाले हर Tatkal Ticket के लिए OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होने जा रहा है।
Tatkal Ticket Booking का यह नया नियम यात्रियों के लिए प्रक्रिया को थोड़ा बदल जरूर देगा, लेकिन लंबे समय में यह टिकट बुकिंग को पूरी तरह सुरक्षित और फेयर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
OTP-आधारित Tatkal Ticket Booking
Tatkal Ticket हमेशा रेलवे की सबसे संवेदनशील कैटेगरी रही है । Tatkal Ticket Booking के दौरान सबसे ज्यादा समस्याएं देखने को मिलती है । इसी को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है । Tatkal Ticket में जो परेशानी आती थी उनमें खासकर फर्जी मोबाइल नंबर का उपयोग, Agents’ Conspiracy, बोगस आईडी पर टिकट पर Tatkal Ticket Booking, ब्लॉक बुकिंग, दलालों द्वारा टिकट कलेक्शन आदि सभी जिसका सामना रेलवे और यात्री दोनों को करना पड़ता था ।
इंडियन रेलवे को उम्मीद है कि OTP आधारित Tatkal Ticket Booking प्रक्रिया से Ticket उसी व्यक्ति को मिलेगा जिसका मोबाइल नंबर बुकिंग फॉर्म में दिया गया है। इससे दुरुपयोग में भारी कमी आएगी। असली यात्रियों को सही समय पर टिकट मिलेगा । बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी
ON-LINE टिकटों में पहले ही हुए हैं बड़े बदलाव
रेलवे ने OTP वेरिफिकेशन को पहले ON-LINE Ticket Booking में लागू किया था और उसे शानदार प्रतिक्रिया मिली। जुलाई 2025 में तत्काल टिकटों में आधार-आधारित प्रमाणीकरण ऑनलाइन लागू किया गया। फिर अक्टूबर 2025 में OTP has been made mandatory for all general reservations for online tickets.
इन बदलावों से रेलवे को टिकटिंग में पारदर्शिता, भरोसे एवं सुरक्षा में बड़ा सुधार मिला। अब यही मॉडल काउंटर टिकटिंग में लागू किया जा रहा है।
काउंटर टिकट में भी लागू है OTP नियम
17 नवंबर 2025 से रेलवे ने काउंटर बुकिंग में OTP सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। ये शुरुआत कुछ ट्रेनों से हुई और अब यह 52 ट्रेनों में लागू कर दिया गया है। अपना मोबाइल नंबर यात्री बुकिंग फॉर्म में लिखेंगे। रेलवे उसी नंबर पर एक OTP भेजेगा । काउंटर पर OTP बताने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। यदि OTP गलत हो गया तो टिकट नहीं मिलेगी। यह सिस्टम लागू होने के बाद दलालों द्वारा किए जाने वाले ब्लॉक बुकिंग और फर्जी पहचान पर टिकट बुकिंग लगभग बंद हो जाएगी।









