
3 Years Age Relaxation for UP Police Recruitment 2025, यूपी पुलिस भर्ती 2025 को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। लंबे समय से आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने तीन साल की विशेष आयु छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट यूपी पुलिस में होने वाली 32,679 पदों की भर्ती पर लागू होगी। इस फैसले के बाद वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे, जो अब तक आयु सीमा के कारण इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए थे।
क्यों दी गई तीन साल की आयु छूट?
बीते कुछ वर्षों में पुलिस भर्तियों में लगातार देरी हुई है। कोरोना महामारी, प्रशासनिक कारणों और लंबी परीक्षा प्रक्रिया के चलते कई भर्तियां समय पर पूरी नहीं हो सकीं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में योग्य युवाओं की आयु सीमा पार हो गई थी।
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के बावजूद कई अभ्यर्थी केवल उम्र के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे। युवाओं की इसी समस्या को देखते हुए योगी सरकार ने एक बार के लिए सभी वर्गों को तीन साल की आयु सीमा में छूट देने का निर्णय लिया है।
सरकारी नोटिस में क्या कहा गया?
प्रेस नोट माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा अभ्यर्थियों के हितों के दृष्टिगत सम्यक् विचारोपरान्त उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने विषयक समसंख्यक विज्ञप्ति दिनांकित 31.12.2025 के अनुक्रम में शासनादेश संख्या-1/1194447/6-1001(008)24/23, दिनांक 05.01.2026 के द्वारा आरक्षी ना०पु० (पुरूष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरूष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरूष), जेल वार्डर (पुरूष) एवं जेल वार्डर (महिला) के कुल 32679 रिक्त पदों को भरने के लिए कार्मिक अनुभाग-2, उ०प्र०शासन की उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992, सम्बन्धी अधिसूचना संख्याः 11/3/1991-का0-2-92, दिनांक 23.07.1992, के नियम-3 के आलोक में उक्त सीधी भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में सभी वर्गों के लिए अपवाद स्वरूप एक बार के लिए 03 वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान किये जाने के निर्णय लिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के तहत यह फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर (पुरुष व महिला) सहित कुल 32,679 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में एकमुश्त तीन साल का शिथिलीकरण दिया गया है।
अब कितनी उम्र तक कर सकेंगे आवेदन?
नए फैसले के बाद यूपी पुलिस भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा इस प्रकार होगी:
जनरल कैटेगरी (पुरुष): पहले 22 वर्ष → अब 25 वर्ष
जनरल कैटेगरी (महिला): पहले 25 वर्ष → अब 28 वर्ष
SC / ST / OBC (पुरुष): पहले 27 वर्ष → अब 30 वर्ष
SC / ST / OBC (महिला): पहले 30 वर्ष → अब 33 वर्ष
युवाओं में खुशी की लहर
सरकार के इस फैसले से लाखों युवाओं को राहत मिली है। लंबे समय से यूपी पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह निर्णय एक नई उम्मीद लेकर आया है। अब बड़ी संख्या में युवा यूपी पुलिस भर्ती 2025 में शामिल हो सकेंगे।









